Advertisement

राहुल ने कैलाश मानसरोवर झील का पानी बापू की समाधि पर चढ़ाया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज देशभर में चल रहे 'भारत बंद' में शामिल हो गए हैं, लेकिन प्रदर्शन में शामिल होने से पहले वह राजघाट गए और कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान साथ लाए कैलाश झील का जल भी चढ़ाया.

राहुल गांधी ने राजघाट पर चढ़ाया कैलाश झील का जल राहुल गांधी ने राजघाट पर चढ़ाया कैलाश झील का जल
सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस की ओर से आहूत 'भारत बंद' अभियान में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं, तो कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौटने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदर्शन शुरू करने से पहले दिल्ली स्थित राजघाट गए और वहां महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी और कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान कैलाश झील से लाए जल को बापू की समाधि पर चढ़ाया.

Advertisement

राहुल पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के साथ बापू की समाधि स्थल पर गए और श्रद्धांजलि देने के बाद अपनी जेब से एक बोतल निकाली और उसमें रखे जल को समाधि स्थल पर चढ़ाया. इसके बाद उन्होंने कुछ और भी बापू की समाधि पर रखा. बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद वह सीधे सड़क पर आ गए और रामलीला मैदाने के लिए कूच कर दिया.

सभी को अप्रत्याशित रूप से चौंकाते हुए राहुल गांधी अचानक राजघाट पहुंचे और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया और रामलीला मैदान तक अपना मार्च शुरू कर दिया. वह राजघाट से सीधी रामलीला पहुंच गए. वहां पर शरद यादव, आप नेता संजय सिंह, एनसीपी नेता तारिक अनवर भी मौजूद हैं.

राहुल गांधी बीते कुछ दिनों से मानसरोवर की यात्रा पर गए हुए थे और वहां से लौटकर वह सीधे बंद को समर्थन करने के लिए सड़कों पर उतरे हैं.

Advertisement

कांग्रेस की ओर से बुलाए गए इस बंद को 20 से ज्यादा दलों का समर्थन हासिल है. बंद को दौरान देश के विभिन्न राज्यों में विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन कर अलग-अलग मुद्दों पर मोदी सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं. कांग्रेस ने सीधे तौर पर महंगाई के खिलाफ इस बंद का आह्वान किया है लेकिन विभिन्न दलों के अपने-अपने मुद्दे भी हैं जिनको लेकर वो आज सड़कों पर उतर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement