Advertisement

मुंबई में मिले लोगों के समर्थन से राहुल खुश, बोले- आपका प्यार मेरी सबसे बड़ी ताकत

राहुल गांधी के खिलाफ एक आरएसएस कार्यकर्ता ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप है कि राहुल गांधी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा से जोड़ा था.

मुंबई में राहुल गांधी (तस्वीर-ट्विटर) मुंबई में राहुल गांधी (तस्वीर-ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी आरएसएस से जुड़े मानहानि के एक केस की सुनवाई के लिए मुंबई में थे. इस दौरान राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस पार्ट के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मुंबई में मौजूद रहे. मुंबई कांग्रेस नेताओं के साथ कांग्रेस महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे भी कोर्ट के बाहर नजर आए. मुंबई में लोगों से मिले समर्थन पर राहुल गांधी खुश हैं. उन्होंने लोगों को मुंबई के लोगों को धन्यवाद कहा है.

Advertisement

राहुल गांधी राहुल गांधी को मुंबई के शिवड़ी कोर्ट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यकर्ता की तरफ से दायर मानहानि के मामले में 15 हजार रुपए के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत मिल गई है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुंबई में आज भी बारिश हो रही थी और बारिश में जिस तरह से लोग अपने घरों के बाहर आए उसके लिए धन्यवाद. अन्याय, घृणा और हिंसा की ताकतों के खिलाफ मेरी लड़ाई में मेरा समर्थन करने के लिए सभी का आभार. आपका प्यार और समर्थन मेरी सबसे बड़ी ताकत है.

राहुल गांधी के खिलाफ एक आरएसएस कार्यकर्ता ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप है कि राहुल गांधी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा से जोड़ा था.

पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जमानत ली. बता दें कि गौरी लंकेश की सितंबर 2017 में बेंगलुरु में उनके घर के गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

इस दौरान, राहुल गांधी की अगुआई में पार्टी नेता कृपाशंकर सिंह, बाबा सिद्दीकी, मिलिंद देवड़ा, संजय निरूपम अदालत के अंदर मौजूद रहे. जब राहुल गांधी कोर्ट में पेशी के लिए मुंबई पहुंचे तो एयरपोर्ट के बाहर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारे लगाए. कांग्रेस समर्थकों ने 'राहुल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे लगाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement