Advertisement

गृहमंत्री अपने नेताओं को बचाने की कोशिश में जुटे हैं: कांग्रेस

राजनाथ सिंह के लोकसभा में दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि गृहमंत्री अपने नेताओं को बचाने की कोशिश में जुटे हैं. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि राजनाथ सिंह को इस मसले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बोला हमला कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बोला हमला
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

राजनाथ सिंह के लोकसभा में दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि गृहमंत्री अपने नेताओं को बचाने की कोशिश में जुटे हैं. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि राजनाथ सिंह को इस मसले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर फेंका तो भारतीय युवा मोर्चा के नेता को क्यों गिरफ्तार किया गया. भाजपा के नेता इस तरह खुलेआम कानून अपने हाथ में ले रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आजकल सबकी फोन टैपिंग हो रही है. एसपीजी के सुरक्षाकर्मी पर गुजरात में हमला हुआ, उस पर भी राजनाथ कुछ नहीं बोलेंगे. उन्होंने कहा, 'राजनाथ को मैं बता दूं. वे मेरे दोस्त हैं, कि उनका खुद फोन टैप हो रहा है.'

Advertisement

वही गुजरात में मौजूदा हालात पर टिप्पणी करते हैं उन्होंने बोला कि शंकर सिंह वाघेला ने अहमद पटेल को धोखा दिया है. कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने उनकी बड़ी मदद की थी. मैंने भी अपील की थी कि वह इस तरह से दगा न करें, पर अफसोस की बात है कि भाजपा के प्रलोभन में वह फंसे हुए हैं.

कांग्रेस के महासचिव मधुसूदन मिस्त्री के मुताबिक भाजपा अपनी चमड़ी बचाने में लगी है. भाजपा के पार्टी के यूथ विंग के लीडर ने पत्थर मारा, उसको सही ठहरा रहे हैं, जो पत्थर मारे वह सही है. उन्होंने कहा, 'कोई अज्ञात व्यक्ति नहीं है. मैं आपको अखबार के क्लिपिंग्स दिखा रहा हूं. सारे अखबारों ने बताया है कि किस तरह से भाजपा के युवा मोर्चा के नेता ने पत्थर मारा, क्या राजनाथ इन लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं?

Advertisement

गुजरात का स्वास्थ्य मंत्री इस पूरे मामले में खुद शामिल है, उनको गिरफ्तार करें. जब महात्मा गांधी की हत्या हुई तब एक विचारधारा थी जिसने गांधी को मारा यही वह विचारधारा है जिसने राहुल गांधी पर पत्थर मारा.

वह मुद्दों से क्यों भटक रहे हैं, क्या वह खुद नहीं देख पा रहे कि उन्हीं के पार्टी के नेता ने हमला किया राहुल गांधी पर. वह अपनीचमड़ी बचाना चाहती है. भाजपा उसको बचाने का काम कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement