Advertisement

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से फिर मांगी मोहलत, संगठन चुनाव में फिर होगी देर

संगठन चुनाव जून तक कराने की मोहलत पर असमर्थता जताते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से फिर 6 महीने का समय मांगा है. आयोग ने पिछले पखवाड़े में ही कांग्रेस को एक साल की मोहलत बीतने के बावजूद संगठन चुनाव न कराने पर सख्त लहजे में चिट्ठी लिखी थी.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से फिर मांगा समय कांग्रेस ने चुनाव आयोग से फिर मांगा समय
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

संगठन चुनाव जून तक कराने की मोहलत पर असमर्थता जताते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से फिर 6 महीने का समय मांगा है. आयोग ने पिछले पखवाड़े में ही कांग्रेस को एक साल की मोहलत बीतने के बावजूद संगठन चुनाव न कराने पर सख्त लहजे में चिट्ठी लिखी थी.

आयोग ने कांग्रेस के नाम भेजे नोटिस में साफ लिखा कि बार-बार मोहलत दिए जाने के बावजूद पार्टी ने संगठन चुनाव नहीं कराए. लिहाजा अब आयोग ये आखिरी मौका दे रहा है कि 30 जून तक पार्टी के आंतरिक चुनाव कराकर नतीजे की सूची आयोग को सौंप दे.

Advertisement

कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए पार्टी ने 31 दिसंबर तक का समय देने की अपील की है. क्योंकि विधानसभा चुनाव के फौरन बाद भी अंतरिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाए तो कम से कम पांच से सात महीने उसे पूरा होने में लगेंगे. इसलिए कांग्रेस ने और छह महीने का समय मांगा है.

चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि इस अर्ज़ी पर आयोग विचार करेगा. ऐसा माना जा रहा है कि आयोग हलफनामे पर अंडरटेकिंग लेकर आखिरी मोहलत दे सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement