Advertisement

2019 में बीजेपी-संघ के खिलाफ गठबंधन के लिए व्यावहारिक रवैया अपनाएगी कांग्रेस

पार्टी ने यहां अपने अधिवेशन के दौरान राजनीतिक संकल्प में कहा, "कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी-आरएसएस को हराने के लिए समान विचारधारा की पार्टी से गठबंधन करने के लिए एक व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएगी और एक सामान्य व्यावहारिक कार्यक्रम विकसित करेगी."

कांग्रेस महाधिवेशन में सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस महाधिवेशन में सोनिया गांधी और राहुल गांधी
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 17 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

कांग्रेस ने शनिवार को 2019 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार को हराने के लिए समान विचारधारा की पार्टी से गठबंधन करने की अपनी इच्छा जाहिर की.

पार्टी ने यहां अपने अधिवेशन के दौरान राजनीतिक संकल्प में कहा, "कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी-आरएसएस को हराने के लिए समान विचारधारा की पार्टी से गठबंधन करने के लिए एक व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएगी और एक सामान्य व्यावहारिक कार्यक्रम विकसित करेगी."

Advertisement

राजनीतिक संकल्प में हालांकि यह नहीं बताया गया कि समान विचारधारा की पार्टी के साथ गठबंधन के बाद इसकी अगुवाई कौन करेगा.

संकल्प में बताया गया है कि बीजेपी नीत सरकार ने देश के सभी वर्गों के लोगों के साथ धोखा किया है और संवैधानिक मूल्य खतरे में हैं.

संकल्प के अनुसार, "बीजेपी के शासन में, किसानों, खेत-मजदूरों, असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों, दिहाड़ी मजदूरों, दलितों, अल्पसंख्यकों, बेरोजगारों और गरीबों को धोखा दिया गया."

पार्टी ने कहा, "आज हमारे संवैधानिक मूल्यों पर हमला किया जा रहा है. हमारी स्वतंत्रता खतरे में है. हमारे संस्थान संकट में हैं और उनकी स्वतंत्रता के साथ समझौता किया जा रहा है."

इससे पहले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उनका सभी के लिए विकास और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करने का नारा सत्ता प्राप्त करने का हथकंडा था.

Advertisement

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस के अधिवेशन में उन्होंने कहा, "वर्ष 2014 में, जब मोदी सरकार आई, उन्होंने 'सबका साथ, सबका विकास', 'ना खाऊंगा, न खाने दूंगा' के बारे में बात की, जोकि वोट पाने के लिए की गई ड्रामेबाजी थी."

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस को बर्बाद करने की कोशिश की, साथ ही संप्रग शासन में लागू की गई योजनाओं को कमजोर और दरकिनार करने की कोशिश की.

सोनिया ने कहा, "बीते चार वर्षों में, घमंडी सरकार ने कांग्रेस को बर्बाद करने का कोई अवसर नहीं छोड़ा, लेकिन पार्टी कभी भी झुकी नहीं और न ही कभी झुकेगी."

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की अगुवाई में संप्रग ने मजबूत अर्थव्यवस्था और जीडीपी पाई थी.

उन्होंने कहा, "यह कांग्रेस पार्टी है जो अन्याय के खिलाफ खड़ी हो सकती है और इसके खिलाफ आवाज उठा सकती है. हमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की जरूरत है. शपथ लीजिए कि हम इसके लिए पूरी कोशिश करेंगे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement