Advertisement

सरकार पर बरसे सुरजेवाला, बोले- हार तय देख अगस्ता मामले में लीक की फर्जी जानकारी

रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि 17 सितंबर, 2018 के अपने 322 पृष्ठों के आदेश में मिलान की उच्च अदालत ने अपने आदेश में इस बात को दोहराया कि किसी भारतीय अधिकारी को रिश्वत नहीं गई औेर सौदे में कुछ भी गलत नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी दोहराया कि मोदी सरकार इस मामने में पक्षकार थी, लेकिन तब उन्होंने अपील नहीं करने का फैसला किया.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फोटो- पीटीआई) कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फोटो- पीटीआई)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय के पूरक आरोप पत्र में से जुड़े कुछ बिंदू मीडिया में आने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सुनिश्चित हार से ध्यान भटकाने के लिए चुनावी हथकंडे के तहत आरोप पत्र का एक ‘अप्रमाणित पेज’लीक किया गया है.

रणदीप सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि ED झूठ गढ़ने के लिए सरकार का चुनावी ढकोसले का काम कर रही है, लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला क्योंकि मोदी सरकार का जाना तय है. सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ईडी ने तथाकथित आरोप पत्र के एक अप्रमाणित पेज को ईडी ने चुनावी हथकंडे के तहत लीक किया है ताकि चुनाव में मादी सरकार की तय हार से ध्यान भटकाया जा सके’’

Advertisement

सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘ED झूठ गढ़ने में सरकार के लिए चुनावी ढकोसले का काम कर रही है.’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरजेवाला ने कहा कि इटली की एक कोर्ट 8 जनवरी 2018 को अगस्ता वेस्टलैंड से जुड़े दो पूर्व टॉप ऑफिसर्स को यह कहते हुए बरी किया था कि हेलिकॉप्टर सौदे में कुछ गलत नहीं हुआ, लेकिन बीजेपी चुनावी फायदे के नाम पर बार-बार इस मुद्दे को उछाल रही है.

सुरजेवाला ने बताया कि 17 सितंबर, 2018 के अपने 322 पृष्ठों के आदेश में मिलान की उच्च अदालत ने अपने आदेश में इस बात को दोहराया कि किसी भारतीय अधिकारी को रिश्वत नहीं  गई औेर सौदे में कुछ भी गलत नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी दोहराया कि मोदी सरकार इस मामने में पक्षकार थी, लेकिन तब उन्होंने अपील नहीं करने का फैसला किया.

Advertisement

सुरजेवाला ने कहा कि इस सरकार का जाना तय है क्योंकि जनता प्रधानमंत्री मोदी को पहले ही खारिज कर चुकी है.

बता दें कि ED ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत से कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल और अन्य आरोपियों को इस सौदे में रिश्वत के तौर पर 4. 2 करोड़ यूरो मिले थे. प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में अपने पूरक आरोपपत्र में मिशेल के कारोबारी साझेदार माने जाने वाले डेविड सिम्स और उनके मालिकाना हक वाली दो कंपनियों- ग्लोबल सर्विसेज एफ जेड ई और ग्लोबल ट्रेडर्स - को भी नामजद किया है.

इससे पहले ED ने जून 2016 में मिशेल के खिलाफ दाखिल मूल आरोप पत्र में कहा था कि उसे और अन्य को अगस्ता वेस्टलैंड सौदे से तकरीबन 225 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पूरक आरोप पत्र में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के नाम का भी जिक्र है.

सुरजेवाला ने बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी के लिखे ब्लॉग को लेकर भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जोरदार हमला किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आडवाणी जी के ब्लॉग ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बेनकाब कर दिया है. रणदीप सुरजेवाला ने मोदी-शाह के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि गुरु का तिरस्कार करने वाले को क्या कहते हैं, नालायक शिष्यों को क्या कहते हैं लगता है मोदी और अमित शाह नालायक शिष्य साबित हुए हैं.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement