Advertisement

ट्विटर पर कांग्रेस का पोल, किस जानवर पर बैठे थे नेहरू? लोग बोले- गधे पर

इस पोल के साथ विकल्प के तौर पर चार जानवरों के नाम भी दिए गए. इसमें पहला विकल्प घोड़ा, दूसरा याक, तीसरा हाथी और चौथा गधा था. हो गए ट्रोलचौथे विकल्प को लेकर ही इस पोल को ट्रोल किया जाने लगा.

1958 में भूटान में याक पर बैठे थे पंडित नेहरू 1958 में भूटान में याक पर बैठे थे पंडित नेहरू
जावेद अख़्तर
  • ,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

सोशल मीडिया पर एक छोटी चूक कैसे छवि खराब करने का काम करती है, इसका एक उदाहरण कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल पर देखने को मिला. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर पोल के जरिए एक सवाल पूछा गया है, जिसमें हैरान करने वाला विकल्प है. 

दरअसल, ट्विटर पर #knowyourlegacy हैशटैग के साथ अक्सर कांग्रेस पार्टी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. इसी क्रम में सोमवार को पार्टी के ट्विटर हैंडल @INCIndia से एक और सवाल पर लोगों की राय मांगी गई.

Advertisement

ये सवाल था, '1958 में जब पीएम नेहरू भूटान गए तो मोटर सड़कों के अभाव में वो एक जानवर पर बैठकर वहां घूमे. बताइए वो कौन सा जानवर था?

इस पोल के साथ विकल्प के तौर पर चार जानवरों के नाम भी दिए गए. इसमें पहला विकल्प घोड़ा, दूसरा याक, तीसरा हाथी और चौथा गधा था.

 

हो गए ट्रोल

चौथे विकल्प को लेकर ही इस पोल को ट्रोल किया जाने लगा. ज्यादातर लोगों ने गधे का विकल्प चुना. पोस्ट होने के 10 घंटे बाद तक इस पोल पर कुल 25,899 वोट किए गए. इनमें से 67% लोगों ने गधे का विकल्प चुना. जबकि 18% लोगों ने याक और 9% लोगों ने घोड़े का विकल्प चुना और 6% ने हाथी.

इस पोस्ट को 10 घंटों के अंदर 3 हजार से ज्यादा बार रि-ट्वीट किया गया. जबकि करीब डेढ़ हजार लाइक्स मिले. वहीं 1 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए.

Advertisement

आलम ये है कि इस पोल को लेकर कांग्रेस पार्टी को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. ऐसे में सवाल ये भी है कि पंडित नेहरू की यात्रा को लेकर जिन जानवरों का विकल्प दिया गया, उनमें गधे का नाम शामिल ही क्यों किया गया? वो भी तब जब अक्सर कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता रहा है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement