Advertisement

नेताओं से बैठक में बोले राहुल, बीजेपी से सीखें परसेप्शन बनाना !

राहुल ने मीटिंग में अपने भाषण दोहराये, लेकिन एक क़दम आगे बढ़ते हुए कहा कि, सहारा और बिड़ला डायरी मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मैंने 7 बार ये सवाल पूछा, लेकिन उन्होंने सातों बार हमारे सवाल का जवाब नहीं दिया क्योंकि उन्हें पता है कि अगर जांच होगी तो वो अंदर जायेंगे.

राहुल की नेताओं संग बैठक राहुल की नेताओं संग बैठक
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

नोटबंदी पर सरकार को घेरने में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. सूत्रों के अनुसार राहुल ने बैठक में कहा है कि परसेप्शन बनाना सीखना है तो बीजेपी से सीखें, वो कैसे झूठ को भी सच बना देते है. शायद राहुल को भी एहसास हो रहा है कि छवि की लड़ाई में वह और उनकी पार्टी बीजेपी से पीछे है.

Advertisement

30 दिसंबर को नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर राहुल देश भर के आंदोलन की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे. राहुल ने मीटिंग में अपने भाषण दोहराये, लेकिन एक क़दम आगे बढ़ते हुए कहा कि, सहारा और बिड़ला डायरी मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मैंने 7 बार ये सवाल पूछा, लेकिन उन्होंने सातों बार हमारे सवाल का जवाब नहीं दिया क्योंकि उन्हें पता है कि अगर जांच होगी तो वो अंदर जायेंगे.

बैठक में तय हुआ है कि 5 और 8 जनवरी को देशभर में ब्लॉक लेवल पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा, उसके पहले 29 दिसंबर को सभी प्रभारी महासचिव, राज्यों के कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मिलकर प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे. इनका मुख्य बिंदु नोटबंदी और पीएम पर राहुल के लगाये भ्रष्टाचार के आरोप होंगे. इसके लिए 7 सदस्यों की एक कमेटी भी बनायी गयी है, जिसके चेयरमैन अहमद पटेल और संयोजक रणदीप सुरजेवाला होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement