Advertisement

संसद भवन में राहुल गांधी ने अमर सिंह से हाथ मिलाया लेकिन नहीं की बात

इस दौरान अमर सिंह वहीं राहुल के पास खड़े रहे. राहुल जब वापस मुड़े तो अमर सिंह ने फिर उनसे बात करने की कोशिश की. लेकिन राहुल फिर उनकी अनदेखी करते हुए सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की ओर बढ़ गए.

राहुल ने की अमर की अनदेखी... राहुल ने की अमर की अनदेखी...
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

संसद में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमर सिंह के साथ ठंडा बर्ताव दिखाया. दरअसल, अभिभाषण के बाद जब राष्ट्रपति जाने लगे तो अमर सिंह ने राहुल गांधी की ओर बढ़ कर हाथ मिलाने और बात करने की कोशिश की. राहुल ने हाथ तो मिलाया लेकिन तत्काल केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की ओर बढ़ गए.

Advertisement

इस दौरान अमर सिंह वहीं राहुल के पास खड़े रहे. राहुल जब वापस मुड़े तो अमर सिंह ने फिर उनसे बात करने की कोशिश की. लेकिन राहुल फिर उनकी अनदेखी करते हुए सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की ओर बढ़ गए.

बता दें कि कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन हुआ है. समाजवादी पार्टी की कमान अखिलेश यादव के हाथों में हैं. अमर सिंह को लेकर अखिलेश की नापसंदगी किसी से छुपी नहीं है. समाजवादी पार्टी में बीते दिनों जो अंदरुनी घमासान हुआ उसके लिए भी अखिलेश और उनके चाचा राम गोपाल यादव की ओर से अमर सिंह को बड़ी वजह बताया जाता रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement