Advertisement

UN में सुषमा के भाषण पर बोले राहुल- कांग्रेस की उपलब्धियां स्वीकारने के लिए शुक्रिया

सुषमा स्वराज ने कहा, ‘‘ हमने वैज्ञानिक, विद्वान, डॉक्टर, इंजीनियर पैदा किए और आपने क्या पैदा किया? आपने आतंकवादियों को पैदा किया... आपने आतंकी शिविर बनाए हैं, आपने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन और हक्कानी नेटवर्क पैदा किया है.’’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूएन में सुषमा स्वराज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूएन में सुषमा स्वराज
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 24 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पिछले 70 सालों में भारत के विकास की कहानी बताने के लिए आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों का जिक्र करने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने रविवार की सुबह ट्वीट कर विदेशमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, 'सुषमा जी, आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थान बनाने के लिए कांग्रेस सरकार की महान दूरदर्शिता और विरासत को पहचानने के लिए... शुक्रिया.'

Advertisement

बता दें कि यूएन महासभा को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा, ‘‘भारत की आजादी के बाद पिछले 70 वर्षों में कई पार्टियों की सरकारें रही हैं और हमने लोकतंत्र को बनाए रखा और प्रगति की. हर सरकार ने भारत के विकास के लिए अपना योगदान दिया.’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हमने वैज्ञानिक और तकनीकी संस्थान स्थापित किए जिन पर दुनिया को गर्व है. परंतु पाकिस्तान ने दुनिया और अपने लोगों को आतंकवाद के अलावा क्या दिया?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने वैज्ञानिक, विद्वान, डॉक्टर, इंजीनियर पैदा किए और आपने क्या पैदा किया? आपने आतंकवादियों को पैदा किया... आपने आतंकी शिविर बनाए हैं, आपने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन और हक्कानी नेटवर्क पैदा किया है.’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘आज मैं पाकिस्तान के नेताओं से कहना चाहूंगा कि क्या आपने कभी सोचा है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए लेकिन आज भारत की पहचान दुनिया में आईटी की महाशक्ति क्यों हैं और पाकिस्तान की पहचान आतंकवाद का निर्यात करने वाले देश और एक आतंकवादी देश की क्यों है?’’

Advertisement

भारत ने शनिवार को पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए उसे ‘टेररिस्तान’ करार दिया था और कहा था कि पाकिस्तान की जमीन से आतंकवाद पैदा हो रहा है और आतंकवाद का निर्यात होता है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को लगातार दूसरे साल हिंदी में संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद का निर्यात किए जाने के बावजूद भारत ने प्रगति की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement