Advertisement

मुजफ्फरपुर कांड पर कांग्रेस बोली, क्या कर रहे थे ‘जुमला बाबू’ और ‘सुशासन बाबू’

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में एनआरसी, राफेल और मुजफ्फरपुर कांड जैसे मसलों पर चर्चा की गई. बैठक में मोदी सरकार और नीतीश सरकार पर सवाल उठाते हुए 2019 में पार्टी की रणनीति पर भी मंथन किया गया.

कांग्रेस प्रवक्ता रनदीप सुरजेवाला कांग्रेस प्रवक्ता रनदीप सुरजेवाला
सुप्रिया भारद्वाज/राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

कांग्रेस चुनावी मोड में आज चुकी है. आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी एनआरसी-राफेल डील जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर में दिखाई दी. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा एनआरसी प्रक्रिया को सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने के अवसर के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.

सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस कार्यसमिति ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वो मोदी सरकार के इस षड्यंत्र को सफल न होने दें. कांग्रेस कार्यसमिति ने नोट किया कि एनआरसी प्रक्रिया असम एकॉर्ड के तहत तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई थी. इसका लक्ष्य असम में अवैध रूप से आने वालों की पहचान करना था. सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति और कांग्रेस पार्टी का ये मानना है कि हर भारतीय नागरिक को अपनी नागरिकता साबित करने का संपूर्ण तर्कसंगत और न्यायसंगत अवसर मिलना चाहिए.

Advertisement
कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने बैठक के बारे में कहा कि आज एनआरसी मुद्दे के अलावा भ्रष्टाचार और राफेल का मुद्दा उठा, जो काफी बड़ा मुद्दा है, लेकिन सरकार ने आज तक इसका जवाब नहीं दिया. भाजपा की पिछली सरकार ने एनआरसी के लिये मात्र 5 लाख रुपया दिया, जबकि डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने इसके लिये करीब 490 करोड़ रुपया दिया था. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक लगातार होने का मतलब ये है कि इन मुद्दों पर कांग्रेस सक्रिय है. 

सुरजेवाला ने कहा कि 2005 से 2013 के बीच यूपीए सरकार द्वारा 82,728 विदेशियों को डिपोर्ट किया गया, जबकि पिछले 4 साल में केवल 1822 विदेशियों को डिपोर्ट किया गया. सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और रक्षामंत्री जी देश को राफेल विमान की कीमत बताने से क्यों बच रहे हैं? बैंक घोटालों का जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आज भगोड़ों का साथ और भगोड़ों का विकास मोदी सरकार का नारा बन गया है.

Advertisement

2015 से 2017 तक बैंकों के घोटाले होते रहे और मई 2017 में मोदी सरकार का विदेश मंत्रालय कहता है कि मेहुल चोकसी के खिलाफ कोई मामला नहीं है. इन्हें क्लीन चिट देने का सीधा कारण ये है कि मोदी सरकार बैंकों के घोटाले करने वालों को भगाने में खुद संलिप्त है.

मुजफ्फरपुर रेप कांड पर सुरजेवाला ने कहा कि ब्रजेश ठाकुर को भाजपा और नीतिश बाबू की सरकार मिलकर बचा रही है, ये बात जगजाहिर हो चुकी है. मोदी जी का ‘बेटी बचाओ’ नारा नहीं अब धमकी है. सुरजेवाला ने पीएम मोदी  और सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘जुमला बाबू’ और ‘सुशासन बाबू’ ने मिलकर अपनी सरकार के संरक्षण में जिस प्रकार का अनाचार होने दिया, वो शर्मनाक है. आखिर ‘जुमला बाबू’ और ‘सुशासन बाबू’ क्या कर रहे थे?

बेरोजगारी पर सरकार को घेरते हुए सुरजेवाला ने कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री ही युवाओं को 2 करोड़ रोजगार का वायदा करके पकौड़े और पान बेचने की सलाह दें, वो वास्तव में चिंता का मामला है. कार्यसमिति ने तय किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद के अंदर और बाहर ऐसा व्यापक जनांदोलन तैयार करेंगे, जिससे सरकार इन मुद्दों पर जवाब देने के लिये मजबूर हो.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement