Advertisement

‘झूठ धरती पर आए तो मोदीजी से हाथ जोड़ बोलेगा- आप हमारे सीनियर हैं’

जयपुर में हुई कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जमकर बरसे. राहुल गांधी के संबोधन से पहले जिन नेताओं ने सभा को संबोधित किया, उनकी तरफ से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर तंज कसा गया.

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

  • जयपुर में राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस नेता
  • संचालनकर्ता ने भी प्रधानमंत्री पर कसा तंज

राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवा आक्रोश रैली को संबोधित किया. रैली में राहुल गांधी के संबोधन से पहले कई कांग्रेसी नेताओं ने सभा में भाषण दिया. इसी दौरान एक युवा नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि पीएम इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ भी उनका चेहरा देख मुंह मोड़ ले.

Advertisement

रैली का संचालन कर रहे स्थानीय युवा नेता ने मंच से कहा, ‘…झूठ से बात याद आई कि हमारे प्रधानमंत्री इतना ज्यादा झूठ बोलते हैं कि कल अगर साक्षात झूठ भी धरती पर प्रकट हो जाए..और झूठ वहां से आ रहा हो और मोदी जी वहां से आ रहे हों. तो कसम खा रहा हूं कि झूठ भी रास्ता छोड़ देगा और मोदी जी के आगे हाथ जोड़ेगा और बोलेगा कि पहले आप जाइए आप हमसे ज्यादा सीनियर हैं.’

वीडियो में 20 मिनट पर सुनें नेता का बयान...

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया जाता है. बीते दिनों कपिल सिब्बल ने भी नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर पीएम-गृह मंत्री के नौ झूठ गिनवाए थे.

Advertisement

जयपुर की रैली में जमकर बरसे राहुल गांधी

बता दें कि राहुल गांधी ने राजस्थान में युवा आक्रोश रैली को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने बेरोजगारी-अर्थव्यवस्था पर सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने दुनिया में देश की छवि को नुकसान पहुंचाया है, पहले देश की छवि भाईचारे वाली थी.

इसे पढ़ें... अर्थव्यवस्था बर्बाद-युवाओं को गोली मार रही मोदी सरकार, जयपुर में जमकर बरसे राहुल गांधी

देश भर में CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर राहुल गांधी ने कहा कि आज सरकार खुद हिंसा करवा रही है और एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़वा रही है. कांग्रेस नेता ने इस दौरान भाषण में GST, नोटबंदी और गिरती हुई GDP के मसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

इसे पढ़ें... राहुल का बड़ा हमला- देश में हिंसा फैला रही सरकार, निवेश करने से डर रहे लोग

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement