Advertisement

विज्ञापन में PM मोदी और सेंगर की फोटो एक साथ, प्रियंका बोलीं- BJP साफ करे रुख

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दुष्कर्म के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है.

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो) प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

स्वतंत्रता दिवस के विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुष्कर्म के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की तस्वीर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस विज्ञापन का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी नेताओं से कुलदीप सिंह सेंगर पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा है.

प्रियंका ने ट्विटर पर विज्ञापन की एक प्रति पोस्ट करते हुए लिखा, 'सीबीआई ने रिपोर्ट दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगा दी, लेकिन भाजपा वालों के दिल में अभी भी दुष्कर्म के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर का वास है.  भाजपा के बड़े नेताओं का फोटो भी उनके साथ है. क्या उनसे कोई टिप्पणी आएगी?'

Advertisement

दरअसल, स्थानीय भाजपा अध्यक्ष और उन्नाव के उगु पंचायत अध्यक्ष अनुज कुमार दीक्षित ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन पर लोगों को शुभकामनाएं देने के लिए यह विज्ञापन प्रकाशित कराया था. विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ कुलदीप सेंगर की तस्वीर लगी थी.

विज्ञापन

बता दें कि उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 30 जुलाई को कहा था कि उनकी पार्टी ने कुलदीप सेंगर को निलंबित कर दिया है. बीते 9 अगस्त को उन्नाव रेपकांड मामले में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप तय किए गए थे. कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर पर आईपीसी की धारा 120b, 363, 366, 109, 376 (i) और पॉक्सो एक्ट 3 और 4 के तहत आरोप तय किए थे.

Advertisement

वहीं बीते महीने सड़क हादसे में उन्नाव रेपकांड मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई थी. पीड़िता का एम्स में इलाज चल रहा है. इसके बाद देशभर में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए. देशभर में गुस्से के माहौल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए सुनवाई की थी. सुप्रीम कोर्ट ने 45 दिन में ट्रायल पूरा करने के आदेश भी दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement