Advertisement

विवादों में मोदी के मंत्री केजे अल्फोंस, शहीद के पार्थिव शरीर को पीठ दिखाते खिंचाई तस्वीर

केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के.जे अल्फोंस ने शहीद वीवी वसंतकुमार के ताबूत की ओर पीठ करके एक फोटो खिंचाई और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. बाद में इसे हटा लिया गया.

केजे अल्फोंस की विवादित तस्वीर केजे अल्फोंस की विवादित तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के जे अल्फोंस विवादों में हैं. सोशल मीडिया में उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह शहीद के शव के सामने फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया था, लेकिन विवाद बढ़ता देख केंद्रीय मंत्री ने अपनी फोटो हटा ली. हालांकि, सोशल मीडिया में लोगों ने उनके इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया. अब ट्विटर पर के जे अल्फोंस ट्रोल हो रहे हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि केजे अल्फोंस शनिवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए वीवी वसंतकुमार के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए कोझीकोड हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. यहां से शहीद वीवी वसंतकुमार के शव को उनके वायनाड ले जाया गया. इस दौरान शहीद के ताबूत की ओर पीठ करके उन्होंने एक फोटो खिंचाई. ट्विटर पर यह फोटो डालते हुए केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने लिखा, 'गुड बाय शहीद वसंतकुमार. हम आपके कारण जीवित हैं. #CRPFJawans #PulwamaTerrorAttack #KashmirTerrorAttack'

इस फोटो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अपनी फोटो हटा ली. इससे पहले एक ट्वीट में केजे अल्फोंस ने लिखा, 'कोझीकोड हवाई अड्डे पर शहीद वीवी वसंतकुमार का पार्थिव शरीर आ गया है. अब हम वायनाड में उनके घर जाने वाले हैं. हजारों लोग सड़क पर लाइन में खड़े हैं.  #KashmirTerrorAttack #PulwamaTerrorAttack #CRPF'

Advertisement

बता दें, गुरुवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान वीवी वसंत कुमार बीते 8 फरवरी को वायनाड के लक्कीडी में अपने घर से कश्मीर गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement