Advertisement

कलेक्टर के पिता की हो गई मौत, बिना छुट्टी लिए कोरोना से लड़ रहे हैं जंग

ओडिशा सरकार के कोविड-19 प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने कटक के कलेक्टर की तारीफ की है और कहा कि परिवार में जब शोक का वक्त था, वहां उनकी जरूरत थी उस दौरान भी उन्होंने लोक सेवा को तरजीह दिया. बागची ने कहा कि उन्होंने शानदार उदाहरण पेश किया है.

पटना में लाभार्थियों को अनाज बांटते प्रशासनिक अधिकारी (फोटो- पीटीआई) पटना में लाभार्थियों को अनाज बांटते प्रशासनिक अधिकारी (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • कटक,
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

  • कटक के कलेक्टर ने तारीफ का काम किया
  • पिता की मौत के बावजूद भी नहीं ली है छुट्टी
  • कोरोना के खिलाफ लगातार डटे रहे कलेक्टर
कोरोना वायरस के खिलाफ देश भर का सरकारी महकमा लड़ रहा है. ओडिशा में भी कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारी जी-जान से जुटे हुए हैं. ओडिशा के कटक जिले के जिलाधिकारी ने तो इस दौरान अपने काम से मिसाल पेश की है.

कलेक्टर भवानी शंकर चैनी के पिता का निधन हो गया है. यूं इस घड़ी में उन्हें घर पर होना चाहिए था, लेकिन जिलाधिकारी होने के नाते कटक में कोरोना का संक्रमण रोकने में कलेक्टर भवानी शंकर का अहम रोल है, लिहाजा उन्होंने पिता के निधन के बाद भी छुट्टी नहीं ली है और अपने दायित्वों का पालन कर रहे हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पिता की मौत के दौरान ड्यूटी पर थे

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भवानी शंकर के पिता दामोदर चैनी भी एक अधिकारी ही थे. मंगलवार को 98 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. इस दौरान भवानी शंकर ड्यूटी पर थे, वे शहर के मिलेनियम सिटी में कोरोना से जुड़े इंतजाम की देख-रेख कर रहे थे. इस दौरान घर आने के बजाय वे अपने काम में लगे रहे.

ओडिशा सरकार के कोविड-19 प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने कटक के कलेक्टर की तारीफ की है और कहा कि परिवार में जब शोक का वक्त था, वहां उनकी जरूरत थी उस दौरान भी उन्होंने लोक सेवा को तरजीह दिया. बागची ने कहा कि उन्होंने शानदार उदाहरण पेश किया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

बाबू जी कहते थे-अधूरा काम कोई काम नहीं होता

बागची ने कहा कि भवानी शंकर बताते हैं, "मेरे पिता कहा करते थे कि अधूरा काम कोई काम नहीं होता. पिता के शब्दों ने ही उन्हें ऐसे शोक के समय में भी मुझे अपना काम पूरा करने में जुटे रहने की ताकत दी."

सीएम ने की तारीफ

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी कटक जिलाधिकारी के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने भवानी शंकर की तारीफ भी की है.

नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, "ऐसे पारिवारिक शोक के समय में भी बिना एक दिन का अवकाश लिए इस आपदा के समय काम करते रहे. ओडिशा उनके प्रेरणादायी नेतृत्व की तारीफ करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement