Advertisement

कोरोना वायरस पर नई खोज, अब 15 मिनट में आएगी जांच रिपोर्ट

चीन में कोरोना के बढ़ते मौत के आंकड़ों ने पूरी दुनिया में दहशत फैला दी है. चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना दुनिया के 25 देशों में फैल चुका है. वहां 31 प्रांतों में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं. इनमें सबसे ज्यादा हुबेई प्रांत का वुहान शहर प्रभावित है. चीन में कोरोना से 908 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कन्फर्म केस की संख्या 40 हजार के पार पहुंच चुकी है. इस बीच एक राहत देने वाली खबर आई है. अब कोरोना की जांच रिपोर्ट बहुत जल्द आ जाएगी.

चीन में कोरोना का कहर जारी चीन में कोरोना का कहर जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

  • चीन में कोरोना से लगातार बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा
  • हुबेई में रविवार को कोरोना वायरस से 91 लोगों की मौत
  • चीन में रविवार को कोरोना के 3,062 नए कन्फर्म केस

कोरोना का कहर चीन में जारी है. चीन कोरोना से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. वहां चंद दिनों में 1000 बेड और 1500 बेड वाले दो अस्पताल बना दिए गए. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक चीन के तियानजिन यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस की जांच के लिए एक नया टेस्ट विकसित किया गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट महज 15 मिनट में आ जाएगी. इससे महामारी का रूप लेती इस बीमारी के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग के समय में काफी बचत होगी.

Advertisement

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, तियानजिन यूनिवर्सिटी ने बीजिंग बायोटेक कंपनी के साथ मिलकर इस जांच किट को विकसित किया गया है. इस जांच किट का फिलहाल क्लीनिकल ट्रायल किया जा रहा है और इसके बाद इसे मंजूरी के लिए स्वास्थ्य नियामक को भेजा जाएगा.

इससे पहले चीनी स्वास्थ्य नियामक संगठन नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन (एनएमपीए) ने सनसुरे बायोटेक द्वारा विकसित किट को मंजूरी दी थी, जिससे संदिग्ध मरीजों की जांच के समय में कमी आई. इस किट से 30 मिनट में जांच रिपोर्ट हासिल की जा सकती है.

चीन में लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

कोरोना से चीन में रविवार को 97 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3,062 नए कन्फर्म केस सामने आए. समाचार एजेंसी पीटीआई ने चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से बताया है कि अबतक कोरोना से 908 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना का केंद्र हुबेई हैं और वहां रविवार को सबसे ज्यादा 91 लोगों की मौत हुई.

Advertisement

ये भी पढ़े- AC और परफ्यूम से रहें सावधान, घर में फैल सकता है कोरोना वायरस

रविवार को कोरोना के 4,008 नए संदिग्ध केस सामने आए. 296 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. इस तरह अबतक कुल 6,484 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है., जबकि कुल संदिग्ध केस की संख्या 23, 589 है. कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या 40,171 तक पहुंच गई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम जाएगी चीन

नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक हुबेई के बाहर कुल 444 नए कन्फर्म केस रविवार को सामने आए. इससे पहले हुबेई के बाहर सोमवार को 890, मंगलवार को 731, बुधवार को 707, गुरुवार को 696, शुक्रवार को 558 और शनिवार को 509 कन्फर्म केस सामने आए थे.

ये भी पढ़े- भारत ने ढूंढ निकाला कोरोना वायरस का इलाज ! फाइनल रिपोर्ट का इंतजार

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर जनरल ट्रेड्रॉस एडोनम ने बताया कि चीन से जवाब मिलने के बाद एक टीम चीन जाएगी. उम्मीद है कि विशेषज्ञों की यह टीम अगले सप्ताह के शुरू में चीन के लिए रवाना हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement