Advertisement

जापान के जहाज में फंसा भारतीय कोरोना से पीड़ित, 20 फरवरी को देश लौटने की उम्मीद

बिनोय इस वीडियो में यह भी बता रहा है कि कैसे एक जापानी डॉक्टर उन सबकी मदद कर रहा है. वीडियो में बिनोय ने बताया कि जापान के एक जाने-माने डॉक्टर हैं जो हमारी काफी मदद कर रहे हैं. मैंने उनसे निवेदन किया है कि वो क्रूज  पर सवार सभी यात्रियों का मेडिकल टेस्ट करें.

जापान में डायमंड प्रिंसेस जहाज पर फंसे हैं भारतीय चालक जापान में डायमंड प्रिंसेस जहाज पर फंसे हैं भारतीय चालक
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 15 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

  • डायमंड प्रिंसेस के चालक दल के सदस्य हैं बिनोय सरकार
  • वीडियो में उन्होंने 20 फरवरी तक घर वापसी की कही है बात

जापान के तट पर खड़े क्रूज जहाज डायमंड प्रिंसेस के चालक दल का एक और भारतीय सदस्य कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाया गया है. यह सदस्य पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और इसका नाम बिनोय कुमार सरकार है. उनके साथ क्रूज जहाज पर सवार कई अन्य सदस्य भी इस वायरस से पीड़ित हैं. बिनोय कुमार सरकार ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है.

Advertisement

बिनोय इससे पहले भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने अपने हालात बताते हुए सरकार से उन्हें बचाने की अपील की थी. लेकिन नए वीडियो में उन्होंने 20 फरवरी तक उत्तरी दिनाजपुर स्थित अपने घर वापसी की आशा जताई है. इतना ही नहीं, उसने क्रूज जहाज के हालात की भी जानकारी दी है. बिनोय के मुताबिक इस क्रूज जहाज पर 38 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं.

बिनोय इस वीडियो में यह भी बता रहा है कि कैसे एक जापानी डॉक्टर उन सब की मदद कर रहा है. वीडियो में बिनोय ने बताया, 'जापान के एक जाने-माने डॉक्टर हैं जो हमारी काफी मदद कर रहे हैं. मैंने उनसे निवेदन किया है कि वो क्रूज जहाज पर सवार सभी यात्रियों का मेडिकल टेस्ट करें और जो भी संक्रमित पाए जाते हैं, उनके रहने की व्यवस्था अलग की जाए. हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जापानी दूतावास में बात की है. विदेश मंत्रालय भी इसपर काम कर रहा है. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो हमें इस हालात से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.'

Advertisement

और पढ़ें- Coronavirus: नेपाल आने-जाने वालों पर कड़ी नजर, स्क्रीनिंग के बाद ही भारत में एंट्री

बिनोय ने इस गंभीर मुद्दे पर सभी से किसी तरह की राजनीति नहीं करने की अपील की है. वो कह रहे हैं, 'मैं इस मुद्दे पर किसी तरह का कोई राजनीतिकरण नहीं चाहता हूं. मैं पश्चिम बंगाल का एक साधारण आदमी हूं. मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और देबाश्री रॉय से अपील की है कि वो इस वीडियो का कोई राजनीतिक इस्तेमाल ना करें. अगर सब कुछ सामान्य रहा तभी वो 20 फरवरी तक वापस आ पाएंगे.'

वहीं दिनाजपुर में उसके परिवारवाले भी बिनोय सरकार की वापसी को लेकर काफी आशान्वित हैं. हालांकि वो काफी चिंतित भी हैं. बिनोय की मां कहती हैं, 'मेरा बेटा जापान में एक जहाज में फंसा है. जहां पर 41 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हैं. मैं अपने बेटे को लेकर काफी चिंतित हूं. मुझे बस सरकार से यही उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द मेरे बेटे को वापस ला दे.'

और पढ़ें- चीन से भारतीयों को एयरलिफ्ट करने वाले पायलट ने बयां किया वुहान का भयावह मंजर

डायमंड प्रिसेंस में तीसरे भारतीय में वायरस की पुष्टि

जापान में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि क्वाराटाइंड क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेस में सवार तीसरा भारतीय नागरिक नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. दूतावास ने ट्वीट कर कहा, "14 फरवरी, 2020 के अपडेट के अनुसार, जहाज पर सवार 218 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें तीन भारतीय क्रू सदस्य भी शामिल हैं. भारतीय नागरिक समेत सभी 218 लोगों को आगे के इलाज और लोगों से अलग रखने के लिए अस्पताल ले जाया गया है." दूतावास के अनुसार, इसके अलावा क्रूज में सवार और किसी भारतीय में संक्रमण के किसी भी लक्षण का पता नहीं चला है.

Advertisement

और पढ़ें- कोरोना से चीन में 6 स्वास्थ्य कर्मियों की मौत, 1700 से ज्यादा संक्रमित

दूतावास ने हेल्थ बुलेटिन में कहा, "कोरोनावायरस से संक्रमित सभी भारतीयों से टोक्यो में भारतीय दूतावास ने संपर्क किया है और उनका इलाज चल रहा है. उनका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है और उनमें सुधार हो रहा है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement