Advertisement

हाथ धोएं-भीड़ वाले इलाकों से बचें, कोरोना पर सरकार ने सुझाए 10 उपाय

भारत में कोरोना वायरस के 112 केस सामने आए हैं. कई राज्यों ने इस दौरान सतर्कता बरतते हुए सार्वजनिक स्थलों को बंद किया है. स्वास्थ्य मंत्री की ओर से कुछ निर्देश जारी किए गए हैं, जिनपर ध्यान रखना जरूरी है.

कोरोना वायरस से बचने को जारी किए उपाय (फोटो: PTI) कोरोना वायरस से बचने को जारी किए उपाय (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

  • भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़े
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई निर्देश जारी किए
  • कई राज्यों में सिनेमा हॉल-स्कूल हुए बंद

दुनियाभर में हजारों मौत का कारण बना कोरोना वायरस भारत में भी फैलता जा रहा है. सोमवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 100 के पार चली गई है. इस बीच केंद्र सरकार की ओर से लगातार सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है और निर्देश जारी किए जा रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस के असर से बचा जा सके.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देश...

1. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.

2. अगर खांसी और बुखार हो तो किसी के संपर्क में ना आएं.

3. बिना हाथ धोए आंख-मुंह और नाक को ना छुएं.

4. सार्वजनिक स्थानों में ना थूकें.

5. बुखार-खांसी होने या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

6. डॉक्टर के पास जाने के दौरान अपना मुंह और नाक ढकें रहें.

7. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर 011-23978046 पर संपर्क करें या फिर ncov2019@gmail.com पर मेल करें.

8. अपने हाथ को साबुन-पानी या फिर एल्कोहल वाले हैंड रब से धोएं.

9. खांसी या छींकने के दौरान टीशू या कपड़े से मुंह जरूर ढकें.

10. इस्तेमाल किए गए टीशू को कूड़ेदान में जरूर डालें.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में अबतक 6000 से अधिक मौत हो गई हैं. वहीं भारत में अबतक कुल मामलों की संख्या 112 पहुंच गई है, जबकि दो लोगों की मौत हुई है. देश के कई राज्यों में सिनेमा हॉल, पब्लिक गैदरिंग में लोगों के जाने पर रोक लगाई गई है, वहीं कुछ क्षेत्रों में धारा 144 भी लगाई गई है.

Advertisement

पढ़ें- कोरोना वायरस से दूर रहने के लिए इन 10 बातों का रखें विशेष ध्यान

उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में सिनेमा घर, पार्क, जिम जैसे सार्वजनिक स्थलों को बंद कर दिया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, बंगाल, गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल, समेत कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को भी बंद किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement