Advertisement

कोरोना वायरस को लेकर भारत अलर्ट, इन देशों का वीजा रद्द, फ्लाइट में भी बदलाव

उत्तर भारत के तीन बड़े शहरों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. भारत सरकार की ओर से अब विदेश से भारत आने वाले यात्रियों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.

भारत में कोरोना वायरस की एंट्री (फोटो: PTI) भारत में कोरोना वायरस की एंट्री (फोटो: PTI)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

  • कोरोना वायरस को लेकर भारत अलर्ट
  • चार देशों का वीजा किया रद्द
  • कई फ्लाइट्स में भी किया गया बदलाव

चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत भी सतर्क हो गया है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा और आगरा में कोरोना वायरस से जुड़े कुछ केस सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य से केंद्र सरकार तक हर कोई अलर्ट पर है. ऐसे में विदेश से भारत आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. भारत ने कई देशों के लिए 3 मार्च से पहले जारी किए गए वीज़ा को रद्द कर दिया है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक इटली, ईरान, साउथ कोरिया और जापान से आने वाले यात्रियों को जो वीज़ा या ई-वीज़ा जारी किया गया है, उसे रद्द कर दिया गया है. 3 मार्च के बाद इस देश के किसी नागरिक को भारत का वीज़ा नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा भारतीय नागरिकों को भी इन देशों को जाने से मना किया गया है.

चीन को लेकर पहली वाली एडवाइजरी जारी

इसके अलावा चीन के लोगों के लिए 5 फरवरी से पहले के वीजा को लेकर चेतावनी जारी की गई थी, वह अभी भी जारी रहेगी. हालांकि, जो अभी अप्लाई करना चाहते हैं वो दोबारा इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

भारत सरकार की ओर से इसके अलावा चीन, ईरान, इटली, साउथ कोरिया और जापान होकर आने वाले यात्रियों के लिए भी ई-वीज़ा और वीज़ा रद्द कर दिया है. ये नियम 1 फरवरी से पहले जारी हुए वीज़ा को लेकर लागू होगा. इन देशों से वाले संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के सदस्यों को भारत आने दिया जाएगा, हालांकि इन सभी की स्क्रीनिंग होती रहेगी.

Advertisement

PM मोदी बोले- कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं, बताए बचाव के ये उपाय

इन देशों के नागरिकों की होगी स्क्रीनिंग

जो भी नागरिक कुछ देशों की यात्रा कर आ रहे हैं, फिर चाहे वो भारतीय हो या फिर विदेशी उनकी जांच एयरपोर्ट पर जरूर की जाएगी. इन देशों में चीन, साउथ कोरिया, जापान, ईरान, इटली, हॉन्गकॉन्ग, मकाऊ, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, थाईलैंड, सिंगापुर, ताइवान जैसे देश जारी हैं.

Coronavirus: नोएडा के बाद आगरा में भी कोरोना वायरस का खौफ, 6 लोगों में मिले लक्षण

एयर इंडिया ने रद्द की फ्लाइट्स

भारत सरकार के द्वारा जारी इस एडवाइज़री के बाद एयर इंडिया ने कई देशों की फ्लाइट भी रद्द कर दी है. एयर इंडिया की ओर से जो फ्लाइट रद्द की गई हैं, वो इस प्रकार हैं...

दिल्ली-टोक्यो: अब सिर्फ हफ्ते में चार फ्लाइट (31 मार्च तक)

दिल्ली-सियोल, दिल्ली-मिलान: हफ्ते में सिर्फ 2 फ्लाइट (31 मार्च तक)

दिल्ली-रोम: अब सिर्फ 2 फ्लाइट (31 मार्च तक)

मुंबई-सिंगापुर: अब सिर्फ 4 फ्लाइट (मई के अंत तक)

दिल्ली-बैंकॉक-मुंबई: हफ्ते में सिर्फ 3 फ्लाइट (मई के अंत तक)

शंघाई-हॉन्गकान्ग के लिए सीधी फ्लाइट जून तक रद्द

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement