Advertisement

कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7178 नए केस, 93 की मौत

aajtak.in | 09 अगस्त 2020, 3:40 AM IST

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 4,467 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें सबसे ज्यादा लखनऊ में 707 नए कोरोना केस पाए गए हैं. उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह का पर्सनल असिस्टेंट भी कोरोना पॉजिटिव आया है. सांसद एक बार फिर अपना कोरोना टेस्ट करवाएंगे.

 

10:21 PM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक में कोरोना के 7178 नए केस

Posted by :- deepak kumar
कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7178 नए केस सामने आए हैं. जबकि 93 लोगों की मौत हुई है. सिर्फ राजधानी बेंगलुरु की बात करें तो वहां पर बीते 24 घंटे में कोरोना के 2665 नए केस मिले हैं
7:14 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में कोरोना के 5883 नए केस

Posted by :- deepak kumar
तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5883 नए केस सामने आए हैं. अब तक 290907 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. शनिवार को पहली बार प्रदेश में कोरोना की वजह से 100 से अधिक लोगों के मरने की खबर आई है. आंकड़ो के मुताबिक शुक्रवार को 118 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में मरने वाले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4808 हो गई है.
6:51 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 65 नए मामले

Posted by :- deepak kumar
गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को 65 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 5,868 हो गया है. वहीं 4,888 मरीज अब तक डिस्चार्ज हुए हैं. जबकि 937 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं अब तक 43 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
6:34 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना के 1404 नए केस

Posted by :- deepak kumar
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1404 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 1,44,127 हो गई. यहां रिकवरी रेट 89.75% हो गया है और एक्टिव मरीजों की संख्या 7.4%. पिछले 24 घंटे में यहां 16 मरीजों की मौत हुई जिसे मिलकार कुल मौत का आंकड़ा 4098 हो गया.
Advertisement
6:31 PM (4 वर्ष पहले)

देश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 68.32 प्रतिशत

Posted by :- deepak kumar
भारत में अब तक 14 लाख 20 हजार कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रतिशत में बात की जाए तो यह आंकड़ा 68.32 है. वहीं मृत्यु दर की बात की जाए तो यह गिर कर 2.04 प्रतिशत रह गई है. 
5:28 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Himanshu Kothari
5:24 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार में 3992 नए कोरोना केस

Posted by :- Himanshu Kothari
पिछले 24 घंटों में बिहार में 3992 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 75786 हो चुकी है.
5:22 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार में कोरोना के करीब 4000 नए मामले

Posted by :- deepak kumar
बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3992 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कभी भी एक दिन में इतने केस सामने नहीं आए थे. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 75, 786 हो गई है.
10:40 AM (4 वर्ष पहले)

योगी आदित्यनाथ ने किया कोविड अस्पताल का उद्घाटन

Posted by :- Puneet Saini
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई तेजी से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा सेक्टर 39 में 400 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे. नोएडा में अब तक साढ़े पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 43 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. नोएडा के इस कोविड अस्पताल में फिलहाल 180 बेड शुरू किए जा रहे हैं. योगी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद सातवीं मंजिल पर अधिकारियों के साथ नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों पर रिव्यू मीटिंग करेंगे.
Advertisement
9:58 AM (4 वर्ष पहले)

61 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले

Posted by :- Puneet Saini
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में 61 हजार 537 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है और 933 मरीजों की मौत हुई है. अबतक कुल 20 लाख 88 हजार 612 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 6,19,088 एक्टिव केस हैं. इसमें से 14 लाख 27 हजार 6 मरीज ठीक हो चुके हैं और 42 हजार 518 मरीज अब तक कोरोना से मरे हैं.
9:19 AM (4 वर्ष पहले)

तेलंगाना में नए कोरोना केस

Posted by :- Puneet Saini
तेलंगाना में 24 घंटे में 2,256 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है और 14 लोगों की मौत हो चुकी है. सूबे में अबतक कुल 77,513 कोरोना केस पाए गए हैं और 615 लोगों की मौत हुई है. अभी 22 हजार 568 एक्टिव केस हैं.
8:12 AM (4 वर्ष पहले)

देश के चार राज्यों में हालात चिंताजनक- स्वास्थ्य मंत्रालय

Posted by :- Puneet Saini
देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के ऐसे जिलों की पहचान की है जहां मृत्यु दर काफी ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'चार राज्यों के 16 जिले ऐसे हैं जहां की स्थिति चिंताजनक है. गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना के इन जिलों में देश और राज्य से मृत्यु दर काफी ज्यादा है.'
8:06 AM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी सांसद का PA कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Puneet Saini
अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह का पर्सनल असिस्टेंट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
स्थानीय बीजेपी कार्यालय के कमरे में होम आइसोलेट किया गया है. सांसद ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है. भूमि पूजन के पहले दिन सांसद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद सांसद एक बार फिर कोरोना की जांच करवाएंगे.