Advertisement

बेटी की शादी के लिए लॉक डाउन का नियम तोड़ा, रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर हुआ गिरफ्तार

कोरोना वायरस की जंग में सरकार ने कुछ सख्त नियम बनाए हैं. जिसमें लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे अहम है. कुछ लोग इस नियम का पालन कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने इसकी धज्जियां उड़ाई हैं. ऐसा ही एक मामला में केरल से आया जहां एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर ने अपनी बेटी की शादी में 50 से ज्यादा लोगों को न्योता दे दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in/aajtak.in
  • कोल्लम,
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

  • बेटी की शादी में 50 लोग थे मौजूद
  • 10 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते

कोरोना वायरस के संक्रमण के साइकिल तोड़ने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने जो नियम और कानून बनाए हैं उन्हें तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. ऐसे ही एक ताजा मामले में पुलिस ने केरल के कोल्लम से एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि उनकी बेटी की शादी में 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे. जबकि लॉक डाउन की स्थिति में 10 से ज्यादा लोगों क इकट्ठा होने पर मनाही है.

Advertisement

चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि दुल्हन के पिता जो कि केरल पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हैं उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि वो शादी में 10 से ज्यादा लोगों को ना बुलाएं. लेकिन उन्होंने इस नियम का पालन नहीं किया. दुल्हन के पिता ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों को रोकने और समझाने की पूरी कोशिश की पर किसी ने उनकी बात नहीं मानी. पुलिस ने उनकी इस दलील को खारिज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

कोल्लम जिले के सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस एस हरिशंकर का कहा है कि दुल्हन के पिता पर सीआरपीसी और धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. बाद में उन्हें बेल पर छोड़ दिया गया. कोरोना के खिलाफ जंग में डॉक्टरों के साथ-साथ पुलिस की भी अहम भूमिका बढ़ गई है.

Advertisement

डॉक्टर अगर अस्पतालों में मरीजों का उपचार कर रहे हैं तो सड़कों पर लॉकडाउन लागू करवाने का जिम्मा पुलिस पर आ गया है. अगर कोरोना को हराना है तो संक्रमण के साइकिल को तोड़ना ही होगा. 21 दिन का लॉकडाउन भारत के लिए सामाजिक दूरियों वाला सबक लेकर आया है. कोरोना को हराने के लिए इस फॉर्मूले पर पूरी दुनिया अमल कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement