Advertisement

गृह मामलों की संसदीय समिति की 3 जून को होने वाली बैठक हुई स्थगित

अलग-अलग राज्यों ने क्वारनटीन के लिए अलग-अलग नियम बना रखे हैं. ऐसे में इन नियमों का हवाला देते हुए कई सदस्यों ने बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

  • कई सदस्यों ने पहुंचने में जताई असमर्थता
  • बंदिशों, क्वारनटीन नियमों का दिया हवाला

संसद की गृह मामलों की स्थायी समिति की बैठक 3 जून को होनी थी. स्थायी समिति के सदस्य कई सांसदों ने यात्रा को लेकर लागू बंदिशों और राज्यों के क्वारनटीन नियमों के कारण बैठक के लिए दिल्ली पहुंचने में असमर्थता जताई थी. कई सदस्यों ने बैठक टालने की मांग की थी. अब संसद की इस स्थायी समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने बैठक स्थगित कर दी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गृह मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने 3 जून को बैठक बुलाई थी. कोरोना वायरस की महामारी के बीच लॉकडाउन लागू है. अलग-अलग राज्यों ने क्वारनटीन के लिए अलग-अलग नियम बना रखे हैं. ऐसे में इन नियमों का हवाला देते हुए कई सदस्यों ने बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई. इसके बाद आनंद शर्मा को मजबूरन बैठक स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इससे पहले आनंद शर्मा ने कुछ सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी बैठक में शामिल करने का प्रस्ताव रखा. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू और लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक पर चर्चा करने के बाद यह तय किया कि बैठक को गोपनीय बनाए रखने के नियम को तोड़ना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. इसलिए पूरा मामला संसद के दोनों सदनों की रुल्स समिति को भेज दिया गया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

गौरतलब है कि स्थायी समिति की बैठक बुलाने या स्थगित करने का अधिकार समिति के अध्यक्ष को ही होता है. समिति की बैठक में गृह सचिव को लॉकडाउन की वजह उत्पन्न स्थिति की जानकारी देनी थी. समिति के एक सदस्य ने आज तक से कहा था कि प्रवासियों के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement