Advertisement

केरल की बाढ़ के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए थरूर को जेनेवा जाने की इजाजत

संयुक्त राष्ट्र में अंडर सेक्रेटरी जनरल रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपने मार्गदर्शक और यूएन के पूर्व सेक्रेटरी जनरल कोफी अन्नान के निधान पर उनके परिवार से मिलने और केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए अदालत से जेनेवा जाने की इजाजत मांगी थी.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर कांग्रेस सांसद शशि थरूर
विवेक पाठक/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को केरल में आई आपदा के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मांगने और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए जेनेवा जाने की इजाजत दे दी है.

शशि थरूर की तरफ से दाखिल अर्जी में कहा गया था कि थरूर ने संयुक्त राष्ट्र में अन्नान के अधीन 10 वर्ष तक काम किया है और अन्नान उनके मार्गदर्शक थे. लिहाजा थरूर जेनेवा जाकर अन्नान के शोक संतप्त परिवार मिलना चाहते हैं. साथ ही अर्जी में यह भी कहा गया था कि कांग्रेस नेता केरल में हाल ही में आई बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं.

Advertisement

बता दें कि सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर को आरोपी बनाते हुए अपनी चार्जशीट कुछ दिन पहले ही पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की थी. दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में शशि थरूर को इकलौता आरोपी बनाया है चार्जशीट के मुताबिक शशि थरूर ने सुनंदा पुष्कर को ना सिर्फ आत्महत्या करने के लिए उकसाया बल्कि शादीशुदा जिंदगी में प्रताड़ित भी किया.

शशि थरूर फिलहाल पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं और वह बिना कोर्ट की इजाजत लिए देश छोड़कर विदेश यात्रा के लिए नहीं जा सकते. साथ ही पुलिस और कोर्ट को जब भी जरूरत होगी वो जांच में सहयोग करेंगे. पटियाला हाउस कोर्ट ने शशि थरूर को बीती 7 जुलाई को पेश होने के लिए सम्मन किया था और उसी दिन शशि थरूर की पेशी के बाद जमानत दे दी थी.  

Advertisement

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कोफी अन्नान का बीमारी के चलते शनिवार को स्विट्जरलैंड में निधन हो गया था. उनका जन्म घाना के कुमसी में 8 अप्रैल 1938 को हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement