Advertisement

कोर्ट ने दिया ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश

हैदराबाद की एक अदालत ने गुरुवार को पुलिस को एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया. यह मुकदमा ओवैसी के उस बयान को लेकर दर्ज किया जाएगा जिसमें उन्होंने गिरफ्तार इस्लामिक स्टेट (आईएस) से सहानुभूति रखने के संदेह में गिरफ्तार पांच लोगों को कानूनी सहायता मुहैया कराने की बात कही थी.

असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी
मोनिका शर्मा
  • हैदराबाद,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:42 AM IST

हैदराबाद की एक अदालत ने गुरुवार को पुलिस को एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया. यह मुकदमा ओवैसी के उस बयान को लेकर दर्ज किया जाएगा जिसमें उन्होंने पिछले महीने गिरफ्तार इस्लामिक स्टेट (आईएस) से सहानुभूति रखने के संदेह में गिरफ्तार पांच लोगों को कानूनी सहायता मुहैया कराने की बात कही थी.

पुलिस को देनी होगी रिपोर्ट
अदालत ने अधिवक्ता के. करुणा सागर की शिकायत पर यह निर्देश जारी किया. महानगर दंडाधिकारी की अदालत ने सरूर नगर पुलिस थाने में ओवैसी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा (124 ए) के तहत मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया. पुलिस को 30 जुलाई से पहले अदालत को इस संदर्भ में रिपोर्ट देने को कहा गया है.

Advertisement

पुलिस ने लिया एक्शन तो किया कोर्ट का रुख
अधिवक्ता सागर तब अदालत पहुंचे थे जब पुलिस ने उनकी शिकायत पर हैदराबाद के सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. सागर ने आईएएनएस से कहा, 'मैंने पुलिस में तीन जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन 10 दिनों तक पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.'

राजद्रोह के तहत केस दर्ज करने की मांग
उन्होंने कहा कि वह सांसद के खिलाफ राजद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देश जारी कराने के लिए अदालत पहुंचे. अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि ओवैसी ने अपनी टिप्पणियों के जरिए राष्ट्र विरोधी तत्वों का साहस बढ़ा रहे हैं और आतंकियों को ऑक्सीजन दे रहे हैं.

ओवैसी ने कही थी मदद की बात
पिछले महीने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएस से सहानुभूति रखने वाले पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद ओवैसी ने कहा था कि उनकी पार्टी युवाओं को कानूनी सहायता मुहैया कराएगी. हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा था कि उनकी पार्टी आतंकवाद का समर्थन नहीं करती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement