Advertisement

इलाज में लापरवाही बरतने पर कोर्ट ने चिकित्सक पर ठोका 20 लाख का जुर्माना

परिवारवालों ने कहा कि गिरने के कारण बेटी का हाथ टूट गया था जिसके बाद आपरेशन कर हाथ में प्लेट लगा गया था. प्लेट को खुलवाने के लिए हम डॉ के पास गए थे, जिसके बाद उन्होंने ऑपरेशन करने को कहा था.

चिकित्सक पर 20 लाख का जुर्माना चिकित्सक पर 20 लाख का जुर्माना
मनोज्ञा लोइवाल
  • हावड़ा,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

हावड़ा मेंचिकित्सा में लापरवाही बरतने को लेकर कोर्ट ने एक चिकित्सक पर 20 लाख का जुर्माना ठोका है. 2012 में डॉ. शुभाशीष साधुखां ने एक किशोरी की चिकित्सा के दौरान मरीज को बेहोश करने के लिए किसी विशेषज्ञ चिकित्सक की मदद के बिना खुद एनेस्थेसिया का इंजेक्शन लगा दिया था. जिसके बाद दवा के ओवरडोज के कारण किशोरी की मौत हो गई थी. किशोरी के परिजनों ने इस बाबत कोर्ट में मामला दर्ज किया था, जिसमें डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल फोरम ने चिकित्सक पर 20 लाख का जुर्माना लगाया.

Advertisement

परिवारवालों ने कहा कि गिरने के कारण बेटी का हाथ टूट गया था जिसके बाद आपरेशन कर हाथ में प्लेट लगा गया था. प्लेट को खुलवाने के लिए हम डॉ के पास गए थे, जिसके बाद उन्होंने ऑपरेशन करने को कहा था. ऑपरेशन के लिए भर्ती के करवाने के बाद बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के पूरा ऑपरेशन कर दिया गया. परिवार का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही उनकी बेटी की मौत हुई थी.

चार साल की लंबी लड़ाई के बाद परिवार वालों को इंसाफ की किरण दिखाई दे रही है, परिवार वाले चाहते थे कि दोषी को सजा मिले लेकिन आर्थिक जुर्माने से भी हम संतुष्ट हैं. परिवारवालों ने कहा कि जुर्माने की कुछ राशि का इस्तेमाल हम समाजसेवा में भी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement