Advertisement

सुषमा स्वराज-ट्रोल्स मामला, अतुल अंजान ने कहा- 'अंडे खाए हैं तो डंडे भी खाने पड़ेंगे'

अतुल अंजान ने कहा कि, सुषमा स्वराज अस्वस्थ हैं, वह विदेश मंत्री का भार संभालने में अक्षम हैं यह बात प्रधानमंत्री को समझनी चाहिए. 'इसी वजह से भारत की विदेश नीति का कबाड़ा हो गया है. विदेश नीति की असफलता का श्रेय विदेश मंत्री को ही लेना होगा.'

अतुल अंजान और सुषमा स्वराज की फाइल फोटो अतुल अंजान और सुषमा स्वराज की फाइल फोटो
रोहित/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

पिछले दिनों लखनऊ में अनस-तन्वी के पासपोर्ट मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. बाद में सुषमा स्वराज ने उनके ट्वीट्स को लाइक किया था. इस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के नेता अतुल अंजान ने प्रतिक्रिया दी है.

अतुल अंजान ने कहा कि, 'ये ट्रोल्स ज्यादातर बीजेपी और RSS के समर्थक हैं और उनसे जुड़े हुए लोग हैं. सुषमा जी को समझना चाहिए था कि उन्होंने खुद ऐसे ट्रोल्स को लाइक किया है. इन तमाम ट्रोल्स को बहुत सारे केंद्रीय मंत्री और खुद प्रधानमंत्री फॉलो करते हैं और कई दफे मन की बात में इनका जिक्र कर भी चुके हैं.'

Advertisement

अतुल अंजान ने कहा कि, सुषमा स्वराज अस्वस्थ हैं, वह विदेश मंत्री का भार संभालने में अक्षम हैं यह बात प्रधानमंत्री को समझनी चाहिए. 'इसी वजह से भारत की विदेश नीति का कबाड़ा हो गया है. विदेश नीति की असफलता का श्रेय विदेश मंत्री को ही लेना होगा.'

आगे उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'जिन लोगों ने अंडे खाए हैं उन्हें डंडे तो खाने पड़ेंगे. यह प्रधानमंत्री को देखने की जरूरत है. यह सरकार की विफलताओं का एक हिस्सा है. बीजेपी और आरएसएस के प्रोत्साहन की वजह से ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ा है.

इतना सब होने के बावजूद भी अगर प्रधानमंत्री उन ट्रोल्स को फॉलो कर रहे हैं और मामले पर चुप हैं तो ज़ाहिरन यह सुषमा जी के लिए एक संदेश है. बीजेपी के लिए नैतिकता कोई मायने नहीं रखती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement