Advertisement

सीताराम येचुरी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, याद दिलाया संविधान

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर और बिहार की अररिया सीट पर फिलहाल उपचुनावों की घोषणा नहीं की है.

सीताराम येचुरी (फाइल फोटो) सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)
भारत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. ऐसा उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा छह में से तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा न करने की वजह से किया है.

चुनाव आयोग ने राजस्थान की अजमेर और अलवर और पश्चिम बंगाल की उलूबेरिया सीट पर उपचुनावों की घोषणा तो कर दी है. उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर और बिहार की अररिया सीट पर फिलहाल उपचुनावों की घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement

यूपी में गोरखपुर की सीट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और फूलपुर की सीट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के यूपी विधानसभा चले जाने से खाली हुई थी. वहीं, अररिया की सीट आरजेडी के नेता मोहम्मद तस्लीमुद्दीन की मौत के बाद खाली हुई थी.

येचुरी ने सभी छह सीटों पर चुनाव घोषित न करने पर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यही चीज गुजरात विधानसभा चुनावों में देखने को मिली थी. येचुरी का इशारा गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनावों में काफी अंतराल रखने को लेकर है. राजनीतिक दलों ने तब भी चुनाव आयोग की आलोचना की थी.

येचुरी ने इस संबध में दो ट्वीट किए हैं. उन्होंने कहा है कि गुजरात के बाद लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराने को लेकर भी चुनाव आयोग पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र के लिए चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े नहीं होने चाहिए.

Advertisement

एक और ट्वीट में येचुरी ने कहा है कि बीजेपी तो पूरे देश में एकसाथ चुनाव कराने की बातें करती है. जबकि इसे गुजरात और हिमाचल प्रदेश में एकसाथ चुनाव कराने में भी डर लगता है. यही डर इन्हें सभी छह लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराने में भी लगता है.

उन्होंने कहा है कि बीजेपी से तो किसी को कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन चुनाव आयोग को अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का ईमानदारी से वहन करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement