Advertisement

सीआर पाटिल बने गुजरात BJP के नए अध्यक्ष, वाराणसी में PM के चुनाव में रही है अहम भूमिका

सीआर पाटिल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोर टीम में शामिल रहे हैं. वे वाराणसी में प्रधानमंत्री के चुनाव की ये जिम्मेदारी भी उठा चुके हैं. गुजरात बीजेपी का अध्यक्ष बनाकर इस बार बीजेपी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.

नवसारी से सांसद सीआर पाटिल गुजरात बीजेपी के नए अध्यक्ष बने (फोटो-ट्विटर) नवसारी से सांसद सीआर पाटिल गुजरात बीजेपी के नए अध्यक्ष बने (फोटो-ट्विटर)
हिमांशु मिश्रा/गोपी घांघर
  • नई दिल्ली/अहमदाबाद ,
  • 20 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

  • बीजेपी ने की दो प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा
  • नवसारी MP सीआर पाटिल को गुजरात का जिम्मा
  • शेरिंग नामग्याल बनें लद्दाख बीजेपी अध्यक्ष

सीआर पाटिल को गुजरात बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. सीआर पाटिल यानी की चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल गुजरात के नवसारी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं. गुजरात में कुछ ही दिनों में विधानसभा की 8 सीटों पर उपचुनाव होना है, बीजेपी ने इससे पहले अपने प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया है. इन 8 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में सीआर पाटिल को अपनी नेतृत्व क्षमता साबित करनी होगी.

Advertisement

इससे पहले भावनगर (पश्चिम) से विधायक जितेंद्र सावजी वाघाणी जो कि राजनीतिक हलकों में जीतू वाघाणी नाम से प्रसिद्ध हैं गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष थे.

सीआर पाटिल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोर टीम में शामिल रहे हैं. वे वाराणसी में प्रधानमंत्री के चुनाव की ये जिम्मेदारी भी उठा चुके हैं. गुजरात बीजेपी का अध्यक्ष बनाकर इस बार बीजेपी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. खास बात ये है कि सीआर पाटिल गैर पाटीदार नेता हैं, अभी हाल ही में कांग्रेस ने गुजरात के युवा चेहरे और पाटीदार आरक्षण के दौरान चर्चित हुए हार्दिक पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.

सीआर पाटिल ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान 6 लाख 89 हजार 668 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को शिकस्त दी थी.

सीआर पाटिल पहले ऐसे सांसद हैं जिन्हें उनके ऑफिस के शानदार प्रबंधन के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट दिया गया है.

Advertisement

शेरिंग नामग्याल को लद्दाख की जिम्मेदारी

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने लद्दाख से पार्टी के सांसद शेरिंग नामग्याल को लद्दाख का बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया है. दोनों नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इसी घोषणा की.

BJP National President Shri @JPNadda has appointed Shri @MPLadakh as State President of @BJP4Ladakh. pic.twitter.com/rvqa0q0p2l

— BJP (@BJP4India) July 20, 2020

शेरिंग नामग्याल ने तब खूब सुर्खियां बटोरी थी, जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने को लेकर संसद में बहस हो रही थी. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोकसभा में उनके भाषण की तारीफ की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement