Advertisement

क्या पत्नी संग भारत बंद में धरने पर बैठे थे धोनी? जानें वायरल फोटो का सच

तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने बीते सोमवार को भारत बंद बुलाया था. देश के अलग-अलग हिस्सों में बंद का असर देखने को मिला. साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई. इसी बीच सोशल मीडिया पर धोनी की एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि वह भी भारत बंद में शामिल हुए.

वायरल फोटो में महेंद्र सिंह धोनी वायरल फोटो में महेंद्र सिंह धोनी
जावेद अख़्तर/खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

सोमवार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने 'भारत बंद' का एलान किया जिसे कई और विरोधी दलों ने भी समर्थन दिया. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी और कुछ लोगों के साथ एक पेट्रोल पंप पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसे दावे भी किए जाने लगे कि धोनी ने भी भारत बंद में हिस्सा लिया है और इसी के चलते वो पेट्रोल पंप पर वह जनता से रू-ब-रू हुए.

Advertisement

ऐसी तस्वीर को ट्वीटर यूज़र अरुण ठाकुर ने भी अपलोड किया लेकिन उन्होंने कुछ देर बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. अरुण की ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक वे शिमला के रहने वाले हैं और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमिटी (HPCC) की सोशल मीडिया टीम से जुड़े हैं.

तस्वीर को पहली नजर में ही कहा जा सकता है कि ये भारत बंद के दौरान नहीं ली गई है. तस्वीर को रात में लिया गया जबकि भारत बंद के दौरान होने वाला प्रदर्शन सोमवार की सुबह शुरू हुआ था. इंटरनेट पर भी सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें धोनी के भारत बंद में हिस्सा लेने का जिक्र किया गया हो.

इंटरनेट पर खोजने पर पता चला कि ये तस्वीरें अगस्त महीने की हैं जब धोनी अपने परिवार के साथ एक विज्ञापन शूट के लिए शिमला गए थे. इसी दौरान उन्होंने रास्ते में मौजूद एक पेट्रोल पंप पर कुछ समय बिताया था. यह पेट्रोल पंप शिमला के विकास नगर में स्थित है.

Advertisement

जब हमने इस पेट्रोल पंप के मालिक से बात की तो उन्होंने इस साल 29 अगस्त को धोनी के वहां आने की बात बताई. पेट्रोल पंप मालिक के मुताबिक धोनी के साथ उनकी पत्नी, कुछ लोग और भी थे.

इस पर www.livehindustan.com नाम की एक वेबसाइट ने खबर भी की थी. इस खबर को आप यहां पढ़ सकते हैं.

ट्विटर हैंडल @iMSDhoniFC ने भी इन्ही में से एक तस्वीर को 29 अगस्त को ट्वीट किया था. इस ट्वीट को धोनी की हेयर स्टाइलिस्ट सपना मोती भवनानी ने रीट्वीट भी किया था.

साफ है कि पूर्व कप्तान धोनी की पेट्रोल पंप पर ली गई तस्वीरें कई दिन पुरानी है और इनका सोमवार के भारत बंद से कोई लेना-देना नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement