Advertisement

शमी ने पत्नी के आरोपों को बताया बेबुनियाद, कहा- मेरे खेल को खराब करने की साजिश

उन्होंने कहा, मुझ पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं, इसके पीछे जरूर किसी का हाथ है. मैं सबकुछ जानने के बाद ही इस पर कुछ बता सकता हूं. मैं पहले जैसा था, वैसा ही रहूंगा. यह मेरे खेल को खराब करने की साजिश भी हो सकती है.

मोहम्मद शमी (फाइल-ANI) मोहम्मद शमी (फाइल-ANI)
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

टीम इंडिया के तूफानी गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने घर के ही तूफान में घिर गए हैं. उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर बेवफाई के गंभीर आरोप लगाए हैं. हसीन जहां ने उन पर कई लड़कियों से अवैध रिश्तों की तोहमत जड़ दी है और अब वो कानूनी कार्रवाई का मूड बना रही हैं, जबकि मोहम्मद शमी ने सभी आरोपों को झूठा करार दिया है.

Advertisement

मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी के आरोपों पर मीडिया के सामने बयान दिया. उन्होंने कहा, मुझ पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं, इसके पीछे जरूर किसी का हाथ है. मैं सबकुछ जानने के बाद ही इस पर कुछ बता सकता हूं. मैं पहले जैसा था, वैसा ही रहूंगा. यह मेरे खेल को खराब करने की साजिश भी हो सकती है.

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने फेसबुक पेज पर शमी पर बेवफाई के आरोप लगाते हुए पोस्ट भी लगाई है. उन्होंने व्हाट्सऐप के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए गए हैं. उनका दावा है कि ये स्क्रीन शॉट शमी की दूसरी लड़कियों से हुई चैट के हैं. हसीन जहां की मानें तो उनके पति मोहम्मद शमी दूसरी लड़कियों से अंतरंग चैट करते हैं, विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हैं. कई साल से वो ये प्रताड़ना सहती आ रही हैं.

Advertisement

अपनी पत्नी के आरोपों पर मोहम्मद शमी ने ट्वीट के जरिए सफाई दी और सारे आरोपों को झूठा करार दिया. अपने ट्वीट में शमी ने लिखा- 'हाय, मैं मो. शमी हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में ये जितना भी न्यूज चल रहा है, सब सरासर झूठ है. हमारे खिलाफ कोई बहुत बड़ी साजिश है या मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मेरा खेल खराब करने की कोशिश भी की जा रही है.'

बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज के बारे में उनकी पत्नी के इन गंभीर आरोपों पर देशभर में चर्चा हो रही है. वहीं बीसीसीआई इसे शमी का निजी मामला बताते हुए इस मसले पर कोई भी बयान जारी करने से बचती नजर आ रही है.

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी को पांच साल हो चुके हैं, उनकी आयरा नाम की एक बेटी भी है. फिलहाल अब हसीन जहां के इन आरोपों के बाद मियां-बीवी के बीच की दूरियां नजदीकियों में तब्दील होती दिखाई  नहीं दे रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement