Advertisement

कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान ‘Daye’, 12 घंटे में बेअसर होने के आसार

ओड़िशा में चक्रवाती तूफान ‘Daye’के कारण शुक्रवार को जमकर बारिश हुई, कई जिले इससे खासे प्रभावित हुए और अब इसके अगले 12 घंटों में कमजोर होने की संभावना जताई गई है.

‘Daye’ तूफान से परेशान ओड़िशा ‘Daye’ तूफान से परेशान ओड़िशा
सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

चक्रवाती तूफान ‘Daye’के प्रभाव से ओडिशा के कई भागों में गरज के साथ भारी बारिश हुई. चक्रवाती तूफान शुक्रवार तड़के गोपालपुर में ओडिशा तट से आगे बढ़ गया. जनजातीय बहुल मलकानगिरी जिला बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.

तूफान की वजह से गजपति, गंजम, पुरी, रायगढ़ा, कालाहांडी, कोरापुट, मलकानगिरी, नाबरंगपुर जिलों में जोरदार बारिश हुई. राज्‍य के दक्षिणी और दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में भारी वर्षा हो रही है. अगले 12 घंटों में भारी बारिश होने की आशंका है.

Advertisement

एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि पंजम, सप्ताधारा, कोरुकोंडा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. मलकानगिरी और छत्तीसगढ़ के बीच सड़क संपर्क टूट गया है.

मदद पहुंचाने का आदेश

हालांकि तूफान डीप डिप्रेशन में पहुंच गया है और यह ओड़िशा और छत्तीसगढ़ के आंतरिक क्षेत्रों में केंद्रीत है. मौसम विभाग का दावा है कि यह अगले 12 घंटे में कमजोर हो जाएगा.

बारिश की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को सात दिनों के लिए प्रति व्यस्क प्रतिदिन 60 रुपये और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रतिदिन 45 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. पटनायक ने इसके साथ ही जिला प्रशासन को प्रभावित लोगों तक पहुंचने और उन्हें सहायता प्रदान करने का आदेश दिया.

अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं

Advertisement
भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘Daye’ बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में बना था और यह वहां से पश्चिम-उत्तर पश्चिम होते हुए 23 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दक्षिण ओडिशा फिर यहां के गोपालपुर से सटे आंध्र प्रदेश के इलाकों में पहुंच गया. आगे यह पश्च‍िम-उत्तर पश्चिम की ओर जाएगा और धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा.

विशेष राहत आयुक्त बिश्नुपडा सेठी ने कहा कि मलकानगिरी जिले में गुरुवार से बीते 24 घंटे में 166.25 मिलीमीटर बारिश हुई है. उन्होंने आगे कहा कि 150 लोगों को कोटेरु गांव से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है, जबकि उन्हें राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. हालांकि किसी की मौत को कोई जानकारी नहीं है.

तेज बारिश की वजह से कोरापुट में कोलाब बांध अधिकारियों ने जलाशय के 2 गेट खोल दिए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अधिकतर जगहों पर भारी बारिश की आशंका और राज्य के कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई है.

मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले 24 घंटे तक ओडिशा तट के आसपास समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. राज्य सरकार ने अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

Advertisement

राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) और ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) को विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है. प्रभावित जिलों में सभी सरकारी कार्यालयों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement