Advertisement

चक्रवाती तूफान क्यार: कर्नाटक में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान 'क्यार' को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण और उत्तर कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों और तटीय इलाकों में भारी बारिश और तूफान की आशंका है.

चक्रवाती तूफान 'क्यार' को लेकर अलर्ट जारी चक्रवाती तूफान 'क्यार' को लेकर अलर्ट जारी
aajtak.in
  • ,
  • 26 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

  • चक्रवाती तूफान क्यार को लेकर हाई अलर्ट जारी
  • तटीय इलाकों में भारी बारिश और तूफान की आशंका
  • 24 घंटे तटीय इलाकों के लिए हो सकते हैं खतरनाक
  • मछुआरों को समुद्र में न उतरने की एडवाइजरी जारी

मौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान 'क्यार' को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण और उत्तर कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों और तटीय इलाकों में भारी बारिश और तूफान की आशंका है. अगले 24 घंटे तटीय इलाकों में स्थिति खतरनाक हो सकती है.

Advertisement

वहीं इस मामले पर भारतीय तट रक्षक विभाग का कहना है कि पश्चिमी तट पर बचाव अभियान चलाया जा चुका है. लोगों को बचाने के लिए हर संभावित उपाय किए जा रहे हैं. तटरक्षक बोट तैयार है.

मौसम विभाग ने रविवार को आशंका जताई है कि कर्नाटक में भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र के निदेशक जीएस श्रीनिवास रेड्डी के मुताबिक पश्चिम की ओर बढ़ता चक्रवाती तूफान 'क्यार' भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ राज्य के तटीय इलाकों में दस्तक देगा और दो दिनों तक जनजीवन को प्रभाति करेगा.

बचाव टीमें तैयार

क्यार तूफान की वजह से हजारों लोगों के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन राहत की खबर यह है कि राज्य ने किसी भी तरह के आपदा से निपटने के लिए तैयार है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार सक्रिय हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बढ़ा चक्रवाती तूफान 'क्यार' का खतरा, बरपा सकता है कहर

दीपावली पर पड़ सकता है असर

राज्य सरकार ने दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ तटीय जिलों में रेट अलर्ट जारी कर दिया है . शनिवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहे और बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24-48 घंटों में दक्षिण आंतरिक, उत्तर आंतरिक इलाकों और अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ 'क्यार' दीपावली के त्योहार को फीका कर सकता है.

मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह

मौसम विभाग के मुताबिक श्रीलंका में मौसम की एक नई स्थिति विकसित हो रही है, लेकिन शायद यह कर्नाटक को उतना प्रभावित न करे, जितना यह केरल और तमिलनाडु को कर सकती है. सरकार ने एडवाइजरी जारी कर मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है.

(ANI और IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement