Advertisement

आप भी हैं इंटरनेट स्पीड से परेशान? तो यह है इसकी वजह

क्या आपको इंटरनेट कनेक्टविटी और स्पीड में समस्या पेश आ रही है, तो आप ऐसे अकेले नहीं. देश के कई इलाकों में लोगों को इंटरनेट इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है...

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

क्या आपको इंटरनेट कनेक्टविटी और स्पीड में समस्या पेश आ रही है, तो आप ऐसे अकेले नहीं. दरअसल चेन्नई और आसपास के इलाके में आए चक्रवात 'वरदा' के कारण भारती एयरटेल सहित कुछ दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के कबल में खराब हो गए हैं, जिससे देश के कई इलाकों में लोगों को इंटरनेट इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है.

चक्रवात की वजह से टूटे इंटरनेट केबल
समुद्र के अंदर बिछे एयरटेल के केबल को काफी नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी कंपनियों के तार भी तूफान की वजह से कई जगह टूट गए हैं, जिस वजह से इंटरनेट की स्पीड धीमी हो गई है. खबरों के मुताबिक, ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज के टेरेस्ट्रियल (स्थलीय) नेटवर्क और रिलायंस कम्युनिकेशंस के समुद्र के अंदर मौजूद तार को वरदा चक्रवात से नुकसान पहुंचा है.

Advertisement

एयरटेल के प्रवक्ता ने इस संबंध में बयान जारी कहा, 'चेन्नई तट पर आए चक्रवात की वजह से हमारे एक अहम अंतरराष्ट्रीय केबल में नुकसान पहुंचा है और इससे इंटरनेट ट्रैफिक पर भी आंशिक असर पड़ा है. इस वजह से कुछ जगहों पर ग्राहकों को कम इंटरनेट स्पीड मिल रही है.'

नेटवर्क बहाली को कोशिश में जुटी कंपनियां
सूत्रों ने बताया कि कंपनियां युद्ध स्तर पर इन केबल्स को ठीक करने में जुटी हैं. वहीं इस बीच नेटवर्क बहाली तक के लिए कंपनियां इंटरनेट ट्रैफिक को दूसरी केबल्स पर मोड़ रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement