Advertisement

इंडिया टुडे कॉनक्लेव साउथ: श्रीपदा और बैनी ने बांधा अपने गानों से समां

इंडिया टुडे कॉनक्लेव के दूसरे दिन बैनी दयाल और चिन्मयी श्रीपदा वहां पहुंचे और अपने गाने गाकर समां बांधा.

इंडिया टुडे कॉनक्लेव साउथ में श्रीपदा और बैनी इंडिया टुडे कॉनक्लेव साउथ में श्रीपदा और बैनी
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

दो दिन चलने वाला इंडिया टुडे कॉनक्लेव साउथ का मंगलवार को आखिरी दिन है. पहले दिन की तरह ही दूसरा दिन की शुरुआत बेहतरीन रही. इस सेशन की शुरुआत संगीतकार बैनी दयाल और प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने अपने अनुभव शेयर करके की.

प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने एआर रहमान की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही श्रीपदा ने अपने स्टूडेंट लाइफ के बारे में बताया, 'मैं एक सामान्य छात्रा हुआ करती थी, जो की साउथ इंडिया में बहुत खराब माना जाता है.' श्रीपदा ने आगे कहा कि मैं वास्तव में चा‍हती हूं कि लोग मेरी आवाज पहचाने. मैं जब गाती हूं मेरी टोन हर बार अलग होती हैं. मेरा हमेशा से ही मधुर गीतों के साथ ही जुड़ाव रहा है.

Advertisement

संगीतकार बैनी दयाल ने भी कहा कि मुझे रहमान सर के साथ काम करके अच्छा लगता है क्योंकि वो कभी अपनी चीजों की व्याख्या नहीं करते. बैनी ने कहा कि मैं अपनी खुद की आवाज का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं. श्रीपदा के बारे में तारीफ करते हुए बेनी बोलें कि इनकी हिंदी और उर्दू बेहतरीन है.

बैनी दयाल ने कहा कि भारत में टैलेंट की भरमार है. नए सिंगर आते रहेंगे ध्यान रखने वाली चीज यह है कि आपको खुद पर काम करने की जरुरत है. नए सिंगर से भी हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement