Advertisement

पुलवामा हमला: CRPF ने काफिला चलने के नियमों में किया बदलाव

अर्धसैनिक बल के प्रमुख ने रविवार को कहा कि सीआरपीएफ ने पुलवामा में जवानों के वाहन से विस्फोटक भरे वाहन को भिड़ा देने जैसे नए प्रकार के खतरे को देखते हुए अपनी मानक संचालन प्रक्रियाओं में सुधार करने का निर्णय किया है.

घाटी में तैनात जवान (तस्वीर- रायटर्स) घाटी में तैनात जवान (तस्वीर- रायटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सीआरपीएफ ने कश्मीर में जवानों के काफिले की आवाजाही में नए नियम जोड़ने का निर्णय लिया है. अर्धसैनिक बल के प्रमुख ने रविवार को कहा, 'सीआरपीएफ ने पुलवामा में जवानों के वाहन से विस्फोटक भरे वाहन को भिड़ा देने जैसे नए प्रकार के खतरे को देखते हुए अपनी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपीएस) में सुधार करने का निर्णय किया है.'

Advertisement

बीते गुरुवार को पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. सीआरपीएफ के महानिदेशक आर आर भटनागर ने 14 फरवरी को हुए हमले के बाद दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू कश्मीर पहुंचे. उन्होंने कहा, 'हमने कश्मीर में हमारे काफिले की आवाजाही में नए नियम जोड़ने का निर्णय किया है. यातायात नियंत्रण के अलावा काफिले के गुजरने के समय ,उनके रुकने के स्थानों पर तथा सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस सहित सुरक्षा बलों के साथ समन्यवय में आवागमन में बदलाव किया जाएगा.'

भटनागर ने कहा, 'पुलवामा में लाटूमोड में हमले के बाद दो काफिलों को गुजारा गया और इन नए कदमों का परीक्षण किया जा रहा है और इन्हें मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपीएस) के तहत लागू किया जा रहा है.' पुलवामा में भीषण आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घाटी का दौरा किया था और कहा था कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के काफिले के गुजरने के वक्त नागरिक वाहनों की आवाजाही रोकने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि कश्मीर में जब भी जवानों का काफिला जिस किसी भी रास्ते से गुजरेगा, वहां पर स्थानीय लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी. इससे स्थानीय लोगों को थोड़ी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है, जिसके लिए मैं माफी चाहता हूं.

सीआरपीएफ के प्रमुख ने कहा, 'हम बारीकियों पर नहीं जाएगें लेकिन हम रणनीति बना रहे है. यह कुछ ऐसा है जिसे हम पहले भी कर चुके हैं और यह गतिशील है.' भटनागर ने कहा, 'एक आत्मघाती हमलावर हमारे वाहन के नजदीक आता है और विस्फोटकों से उड़ा देता है, इस नए खतरे को देखते हुए रणनीतियों पर काम किया जा रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement