Advertisement

राफेल डील पर बोलीं निर्मला सीतारमण- जितना राहुल गांधी बोलेंगे, उतनी मजबूती से हम जीतेंगे

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अखबार ने आधा सच छापा है. अगर विपक्ष और राहुल हमला करना चाहते हैं, तो ठीक है लेकिन कुछ होमवर्क करो, हम सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं.

राफेल डील पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो-PTI) राफेल डील पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो-PTI)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

राफेल डील पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए पूछा कि यूपीए सरकार में सोनिया गांधी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय सलाहाकार समिति क्या थी? इसके जरिए वह रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चला रही थीं. उन्होंने कहा कि पीएमओ ने राफेल डील में हस्तक्षेप नहीं किया, बल्कि पीएमओ ने डील की प्रगति रिपोर्ट के बारे में पूछा था.

Advertisement

रक्षामंत्री ने कहा कि पीएमओ को अधिकार है कि वह देश की किसी भी योजना या डील को मॉनीटर कर सकते हैं. रक्षा मंत्रालय से दस्तावेजों को लीक करना एक गंभीर बात है. राहुल गांधी का नाटक चुनाव के लिये है. डंके चोट पर हम सटीक जबाव देंगे. जीतना राहुल गांधी बोलेंगे. उतनी मजबूती से हम जीतेंगे, राफेल हमें जीताएगा. सिर्फ राफेल नहीं, मोदी सरकार के सभी फैसले पारदर्शी तरिके से लिये गये हैं.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यदि पीएमओ किसी मामले में पूछता है कि प्रगति क्या है? डील कहां तक पहुंची? क्या यहां हो रहा है? क्या यह फ्रांस में हो रहा है? क्या आप सभी आगे बढ़ रहे हैं? इसे हस्तक्षेप के रूप में नहीं माना जा सकता है. क्या एक पत्रकार की जिम्मेदारी नहीं है कि वह खबर छापने से पहले अगले खोजे? या कम से कम मंत्रालय से जवाब पाने की कोशिश करें. उन्होंने आधा सच छापा है. रक्षा मंत्री के उसी नोट पर लिखे कमेंट को नहीं दिखाया गया, क्यों?

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम राफेल डील को लेकर परेशान नहीं है. हमने मेरिट के आधार पर यह डील की है. हम बेबुनियाद आरोपों से परेशान है. यह डील ईमानदारी के साथ की गई है. सवाल तो राहुल गांधी से पूछना चाहिए, आखिर उनका पूरा परिवार बेल पर बाहर क्यों है. खुद आरोपों से घिरे हैं और ईमानदार प्रधानमंत्री पर सवाल उठा रहे हैं. अगर विपक्ष और राहुल हमला करना चाहते हैं, तो ठीक है लेकिन कुछ होमवर्क करो, हम सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement