Advertisement

PAK में आतंकियों पर की गई स्ट्राइक IAF की ताकत का सबूत देती है: राजनाथ सिंह

दिल्ली में मंगलवार को भारतीय वायु सेना की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में आए लोगों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया. उन्होंने कहा, "भारतीय वायु सेना तकनीकी रूप से बहुत एडवांस और ताकतवर फोर्स है. हाल ही में हमारे पड़ोस में आतंकियों पर की गई स्ट्राइक इस दावे का सबूत देती है."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (ANI) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

  • राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय वायु सेना तकनीकी रूप से एडवांस और एक ताकतवर फोर्स
  • वायु सेना प्रमुख बोले, स्वदेशी तकनीक से पुराने लड़ाकू उपकरणों को बदलने का इंतजार नहीं कर सकते
  • राजनाथ सिंह ने हाल ही में कहा था कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान आतंकवाद फैलाना बंद कर दे

दिल्ली में मंगलवार को भारतीय वायु सेना की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में आए लोगों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया. उन्होंने कहा, "भारतीय वायु सेना तकनीकी रूप से बहुत एडवांस और ताकतवर फोर्स है. हाल ही में हमारे पड़ोस में आतंकियों पर की गई स्ट्राइक इस दावे के सबूत देती है." उन्होंने आगे कहा, "हमने हाल ही में सरकारी टेस्ट फेसिलिटीज को प्राइवेट डिफेंस सेक्टर के लिए खोला है. इससे प्राइवेट सेक्टर को सरकारी टेस्ट फेसिलिटीज का इस्तेमाल करने में जिन बाधाओं का सामना करना पड़ता था वो अब नहीं होगा."

Advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात भारतीय वायु सेना के बुक लॉन्च कार्यक्रम में कही. इस बुक लॉन्च कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, "हम स्वदेशी तकनीक से पुराने लड़ाकू उपकरणों को बदलने का इंतजार नहीं कर सकते हैं. न ही हर तरह का रक्षा उपकरण का आयात करना समझदारी भरा फैसला हो सकता है. अभी हम सिर्फ अपने पुराने हथियारों को स्वदेशी हथियारों से ही बदल रहे हैं." वहीं पाकिस्तान आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल तीन साल बढ़ने को लेकर उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि उनके यहां पर क्या सिस्टम है और कैसे काम करता है."

बता दें हाल ही में राजनाथ सिंह ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर पाकिस्तान की बौखलाहट को लेकर उसे चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान आतंकवाद फैलाना बंद कर दे, नहीं तो हम किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होती है तो वह केवल पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement