Advertisement

सरकार से इजाजत का इंतजार, सेना देश के दुश्मनों को सबक सिखाने को तैयार: पर्रिकर

पर्रिकर ने कहा, 'सेना का हौसला बढ़ा है, सेना हमारे दुश्मन को सबक सिखाना चाहती है. वह सिर्फ सरकार से इजाजत का इंतजार कर रही है, हमने दो-तीन बार इजाजत दी'.

तैयार है हमारी सेना, बोले पर्रिकर तैयार है हमारी सेना, बोले पर्रिकर
BHASHA
  • पणजी,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

वासको इलाके में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सेना देश के दुश्मन को सबक सिखाने को उत्सुक है और वह सरकार से इजाजत मिलने का इंतजार कर रही है.

पर्रिकर ने कहा, 'सेना का हौसला बढ़ा है, सेना हमारे दुश्मन को सबक सिखाना चाहती है. वह सिर्फ सरकार से इजाजत का इंतजार कर रही है, हमने दो-तीन बार इजाजत दी'. पर्रिकर का यह बयान उस वक्त आया है जब कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने भारत की सीमा से लगे पंजाब प्रांत में सैन्य अभ्यास किया है और पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा था कि किसी भी 'दुस्साहस' का 'मुंहतोड़ जवाब' दिया जाएगा.

Advertisement

रक्षा मंत्री ने कहा, 'हम अपने दुश्मन को बताना चाहते हैं कि अगर वह हम घूरेंगे तो हम अपने उनसे भी बड़ी आंखों से घूर सकते हैं.' उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और कोई भी भारत पर हमले की हिमाकत नहीं कर सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement