Advertisement

बाल दिवस की तारीख बदलने की मांग, मनोज तिवारी ने PM मोदी को लिखा पत्र

देशभर में बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है. लेकिन अब इस बाल दिवस की तारीख को बदलने की मांग उठने लगी है. दिल्ली में चुनावी मौसम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बाल दिवस की तारीख बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल) दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर देश में बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है, लेकिन अब इस बाल दिवस की तारीख को बदलने की मांग उठने लगी है. दिल्ली में चुनावी मौसम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बाल दिवस की तारीख बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

सांसद और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने पत्र में लिखा कि 14 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसकी जगह साहिबजादा फतेह सिंह की शहादत के दिन को दिन बाल दिवस के तौर पर मनाया जाए.

Advertisement

उन्होने पत्र में लिखा कि 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को देश में बाल दिवस मनाने की परंपरा 1956 से चली आ रही है. इसके पीछे यह अवधारणा है कि पंडित नेहरू को बच्चे बेहद प्रिय थे.

मनोज तिवारी ने कहा कि  हमारे देश में बच्चों ने अनेक बलिदान दिए हैं, और उनमें से सर्वोत्कृष्ट बलिदान सिखों के दशम गुरु  साहिब श्री गुरुगोबिंद सिंह जी के छोटे साहबजादों, साहिबजादा जोराबर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी की है जिन्होंने सरहिंद पंजाब में 1705 में पौष माह में कड़कड़ाती सर्दी में फतेहगढ़ साहिब के ठंडे बुर्ज पर प्रतिपूर्ण साहस दिखाते हुए धर्म की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी थी.

उन्होने पीएम को लिखे पत्र में अनुरोध किया कि इन बहादुर बच्चों के बलिदान और साहस को ध्यान में रखते हुए उनके शहादत के दिन प्रतिवर्ष बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की जाए.

Advertisement

मनोज तिवारी की ओर से यह पत्र ऐसे समय में लिखा गया है जब अगले कुछ दिनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होना है और बीजेपी सत्ता में वापसी की कोशिश में लगी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement