
कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने पर बुधवार को दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मीडिया के साथ एक अनौपचारिक मुलाकात की. मनोज तिवारी ने एक बार फिर केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आप सरकार ने पांच सालों में अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए कुछ नहीं किया. जब बीजेपी उनको नियमित करने की कोशिश करने लगी तो केजरीवाल सरकार उसका श्रेय ले रही है.
इसी के चलते मनोज तिवारी ने मीडिया को यह बताया कि आने वाले रविवार को बीजेपी 22 विधानसभा में 22 पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भेजेगी, जो अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से मुलाकात करेंगे. मनोज तिवारी ने कहा कि प्रतिनिधि लोगों से बात करके उनकी तकलीफों को जानने की कोशिश करेंगे और साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि क्या केजरीवाल सरकार की तरफ़ से अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध करने का कोई भी किया जा रहा है या नहीं.
मनोज तिवारी ने कहा कि नेता व कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर बताएंगे कि अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने में किसने और किस तरह से बाधा डाली है. प्रदेश महामंत्री कुलजीत चहल अनाधिकृत कॉलोनियों में चलने वाले इस अभियान की कमान संभालेंगे. उनके साथ दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी अशोक गोयल भी रहेंगे. जल्द ही जिला व मंडल इकाई के साथ चर्चा करके आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी.
मनोज तिवारी ने कहा कि आप सरकार के रवैये को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया जब शुरू की, तो उसका श्रेय मुख्यमंत्री लेने लगे. इन बातों की जानकारी लोगों को देने के लिए व्यापक दिल्ली बचाओ अभियान चलाया जाएगा.
इसके साथ-साथ मनोज तिवारी ने कहा कि अगले छह महीने में केंद्र सरकार अवैध कॉलोनियों को वैध कर देगी. मनोज तिवारी ने कहा कि जो काम दिल्ली सरकार का है, वो उन्होंने नहीं किया और यही बात वे लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं.
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर ये आरोप लगाया था कि जो प्रस्ताव उन्होंने कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के लिए केंद्र को 2015 में भेजा था, उस प्रस्ताव को आज तक भी मंजूरी नहीं मिली है और बीजेपी से ये अपील की थी कि वो इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द मंजूर कर दें. हालांकि मनोज तिवारी ने कहा कि यह सरासर झूठ है.