Advertisement

दिल्ली: अवैध कॉलोनियों में बीजेपी नेता करेंगे दौरा, इस खास रणनीति पर करेंगे काम

रविवार को बीजेपी 22 विधानसभा में 22 पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भेजेगी, जो अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से मुलाकात करेंगे.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी की फाइल फोटो (क्रेडिट- फेसबुक) दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी की फाइल फोटो (क्रेडिट- फेसबुक)
ईशा गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

  • अनाधिकृत कॉलोनियों में बीजेपी नेता करेंगे दौरा
  • अगले 6 महीनों में वैध की जाएंगी अवैध कॉलोनियां

कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने पर बुधवार को दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मीडिया के साथ एक अनौपचारिक मुलाकात की. मनोज तिवारी ने एक बार फिर केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आप सरकार ने पांच सालों में अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए कुछ नहीं किया. जब बीजेपी उनको नियमित करने की कोशिश करने लगी तो केजरीवाल सरकार उसका श्रेय ले रही है.

Advertisement

इसी के चलते मनोज तिवारी ने मीडिया को यह बताया कि आने वाले रविवार को बीजेपी 22 विधानसभा में 22 पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भेजेगी, जो अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से मुलाकात करेंगे. मनोज तिवारी ने कहा कि प्रतिनिधि लोगों से बात करके उनकी तकलीफों को जानने की कोशिश करेंगे और साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि क्या केजरीवाल सरकार की तरफ़ से अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध करने का कोई भी किया जा रहा है या नहीं.

मनोज तिवारी ने कहा कि नेता व कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर बताएंगे कि अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने में किसने और किस तरह से बाधा डाली है. प्रदेश महामंत्री कुलजीत चहल अनाधिकृत कॉलोनियों में चलने वाले इस अभियान की कमान संभालेंगे. उनके साथ दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी अशोक गोयल भी रहेंगे. जल्द ही जिला व मंडल इकाई के साथ चर्चा करके आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा कि आप सरकार के रवैये को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया जब शुरू की, तो उसका श्रेय मुख्यमंत्री लेने लगे. इन बातों की जानकारी लोगों को देने के लिए व्यापक दिल्ली बचाओ अभियान चलाया जाएगा.

इसके साथ-साथ मनोज तिवारी ने कहा कि अगले छह महीने में केंद्र सरकार अवैध कॉलोनियों को वैध कर देगी. मनोज तिवारी ने कहा कि जो काम दिल्ली सरकार का है, वो उन्होंने नहीं किया और यही बात वे लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं.

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर ये आरोप लगाया था कि जो प्रस्ताव उन्होंने कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के लिए केंद्र को 2015 में भेजा था, उस प्रस्ताव को आज तक भी मंजूरी नहीं मिली है और बीजेपी से ये अपील की थी कि वो इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द मंजूर कर दें. हालांकि मनोज तिवारी ने कहा कि यह सरासर झूठ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement