Advertisement

मुंह के हिसाब से बड़ी हो गई थी केजरीवाल की जीभ, अब कुछ दिन रहेंगे चुप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 40 साल पुरानी बीमारी के लिए बंगलुरू के नारायणा हेल्थ सिटी में बुधवार को गले की सर्जरी की गई

सर्जरी के बाद केजरीवाल ने फैमिली से बात की सर्जरी के बाद केजरीवाल ने फैमिली से बात की
अभि‍षेक आनंद
  • बंगलुरू,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 40 साल पुरानी बीमारी के लिए बंगलुरू के नारायणा हेल्थ सिटी में बुधवार को गले की सर्जरी की गई. सर्जरी के बाद उन्होंने फैमिली से बात की और पानी के कुछ घूंट भी पिए. डॉक्टरों के मुताबिक, केजरीवाल की जीभ का आकार बढ़ गया था. यानी उनके मुंह के हिसाब से उनकी जीभ बड़ी हो गई थी.

Advertisement

केजरीवाल अगले कुछ वक्त के लिए बोलने से परहेज करेंगे. हालांकि, वे अपनी बात ट्विटर के जरिए लगातार कहते रह सकते हैं. केजरीवाल लंबे समय से कफ से जूझ रहे थे. सर्जरी के कुछ ही दिन बाद केजरीवाल सामान्य काम करने लगेंगे, लेकिन उनकी बीमारी ठीक होने में अभी भी वक्त लगेगा. हॉस्पिटल ने कहा है कि उनके गले के भीतर कुछ चीजें एबनॉर्मल थी, जिसके चलते किसी एलर्जिक चीज के संपर्क में आने पर लार उनके एयर पैसेज में आ जाता था. इस सर्जरी का मकसद इसी को ठीक करना था.

नारायणा हेल्थ सिटी के मजुमदार शॉ मेडिकल सेंटर के वाइस प्रेसिडेंट और मेडिकल डायरेक्टर डॉ. पॉल सी सलिन्स ने केजरीवाल के गले की दिक्कत की पहचान की थी. इसके बाद कंप्यूटर एनालिटिक्स रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement