Advertisement

Cold and Fog: दिल्ली से हिमाचल प्रदेश तक कोल्ड अटैक

Cold Wave Grips North India पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कड़ाके की ठंड है. वहीं कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा है. पर्वतों से आ रहीं बर्फीली हवाओं के कारण राज्य में द्रास कस्बे का तापमान शून्य से 17.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि कढ़ाके की ठंड से अगले पांच दिनों तक कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. कश्मीर घाटी में भीषण ठंड की 40 दिवसीय अवधि 'चिल्लई कलां' की जारी है और यह 30 जनवरी को समाप्त होगी.

दिल्ली में सर्दी का असर (फोटो-PTI) दिल्ली में सर्दी का असर (फोटो-PTI)
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

देशभर में सर्द मौसम का दौर जारी है. पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदान में सर्द हवाओं का असर देखा जा रहा है. दिल्ली के साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में तो सर्दी के साथ ही प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में कोहरे की स्थिति कायम रहेगी. कुछ जगहों पर  पारा के 1 से 2 डिग्री सेल्सियस डिग्री तक जाने की संभावना है.

Advertisement

घने कोहरे और धुंध की चादर में लिपटी देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 'गंभीर' वायु गुणवत्ता के साथ दिसंबर का यह सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग ने बताया कि सुबह 8.30 बजे दृश्यता 500 मीटर और ह्युमिडिटी का स्तर 94 फीसदी रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हैं. दोपहर में भी धुंध छाए रहने के आसार हैं.

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कड़ाके की ठंड है. पंजाब के अमृतसर में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण राज्य में द्रास कस्बे का तापमान शून्य से 17.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि कड़ाके की ठंड से अगले पांच दिनों तक कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. कश्मीर घाटी में भीषण ठंड की 40 दिवसीय अवधि 'चिल्लई कलां' की जारी है और यह 30 जनवरी को समाप्त होगी.

Advertisement

श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री नीचे, पहलगाम का शून्य से 6.7 डिग्री नीचे और गुलमर्ग का शून्य से 5.5 डिग्री नीचे रहा. कारगिल जिले का द्रास सबसे ठंडा रहा जबकि लेह का तापमान शून्य से 14.3 डिग्री नीचे और कारगिल का शून्य से 14.5 डिग्री नीचे रहा. जम्मू शहर में तापमान 6.7 डिग्री, कटरा में छह डिग्री, बटोटे में 1.5 डिग्री, बनिहाल में शून्य से 0.9 डिग्री नीचे और भदरवाह में 0.1 डिग्री नीचे रहा..

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement