Advertisement

बढ़ गई दिल्ली कांग्रेस में फूट, शीला दीक्षित के इस नेता की नियुक्ति पर विवाद

अब दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने रोहित मनचंदा की प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति कर दी है. ऐसे में इस फैसले को पीसी चाको के विरोध के तौर पर देखा जा रहा है.

तस्वीरे- रोहित मनचंदा फ़ेसबुक तस्वीरे- रोहित मनचंदा फ़ेसबुक
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

दिल्ली कांग्रेस में बुरा दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जहां एक और दिल्ली में कांग्रेस सत्ता से कोसों दूर चली गई है तो दूसरी ओर संगठन स्तर पर तमाम बदलाव करने के बाद भी नेताओं में आपसी खींचतान और झगड़े खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.

अब एक नया मामला दिल्ली कांग्रेस में गरमा गया है. दरअसल गुरुवार को दिल्ली कांग्रेस ने 3 नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की. लेकिन इसमें एक नाम ऐसा है जिसे लेकर बीते दिनों जमकर संग्राम हुआ था. रोहित मनचंदा जिन्हें शीला दीक्षित का करीबी बताया जाता है. उन्होंने बीते दिनों मीडिया के सामने आकर खुलकर पीसी चाको का इस्तीफा मांगा था. रोहित मनचंदा ने उस दौरान मीडिया से कहा था कि पीसी चाको ने उन्हें लिफ्ट से धक्का देकर दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर में आगे से नजर ना आने को कहा था. लेकिन अब दिल्ली कांग्रेस ने रोहित मनचंदा की प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति कर दी है. ऐसे में इस फैसले को पीसी चाको के विरोध के तौर पर देखा जा रहा है. अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में दिल्ली कांग्रेस किन-किन संकटों से जूझती है.

Advertisement

बीते दिनों दिल्ली कांग्रेस में शीला दीक्षित और कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको के बीच खींचतान तब खुलकर सामने आई थी जब एक ओर शीला दीक्षित ने बगैर नेतृत्व को बताएं दिल्ली के सभी ब्लॉक स्तर के नेताओं को बदल दिया था तो दूसरी ओर उसके कुछ दिन बाद ही दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता पीसी चाको ने शीला दीक्षित के आदेश को रद्द कर दिया था.

इसके कुछ दिन पहले दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने तीनों ही कार्यकारी अध्यक्षों को पत्र लिखकर शीला दीक्षित के बगैर भी स्वतंत्र रूप से बैठक लेने का निर्देश दिया था लेकिन इसके तुरंत बाद शीला दीक्षित ने तीन में से दो कार्यकारी अध्यक्षों के पर कतरते हुए उनसे तमाम महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां वापस ले ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement