Advertisement

Delhi Election: कांग्रेस की सहयोगी RJD की फजीहत, NOTA से भी कम मिला वोट

Delhi Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आरजेडी ने दिल्ली में अपने गठबंधन का ट्रायल करने की कोशिश की. हालांकि चुनाव के नतीजों में ये प्रयोग सफल होता नहीं दिख रहा है.

Delhi Election: तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी (फोटो- ANI) Delhi Election: तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

  • दिल्ली के लोगों ने RJD को नकारा
  • 4 सीटों पर चुनाव लड़ी थी आरजेडी
  • RJD को नोटा से भी कम वोट मिले

दिल्ली विधानसभा चुनाव ने न सिर्फ बीजेपी बल्कि कई दूसरी पार्टी के अरमानों पर भी पानी फेर दिया. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बड़े जोर-शोर से दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रही थी. लेकिन चुनाव परिणामों में उसे सिर्फ और सिर्फ हताशा ही हाथ लगी.

Advertisement

NOTA से कम वोट, जमानत भी जब्त

कांग्रेस के साथ हुए समझौते के तहत RJD दिल्ली में चार सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही थी. ये सीटें थीं-पालम, किराड़ी, उत्तम नगर और बुराड़ी.  इन चारों सीटों पर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई, इन चार सीटों में से तीन पर तो आरजेडी उम्मीदवारों को NOTA से भी कम वोट मिले.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में कांग्रेस और आरजेडी ने अपने गठबंधन का ट्रायल करने की कोशिश की. हालांकि चुनाव के नतीजों में ये प्रयोग सफल होता नहीं दिख रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पालम से आरजेडी कैंडिडेट निर्मल कुमार सिंह को मात्र 552 वोट मिले. इसी सीट पर 848 लोगों ने अपने विकल्प के रूप में NOTA का इस्तेमाल किया.

अगर उत्तम नगर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार शक्ति कुमार बिश्नोई को मात्र 377 वोट मिले. इस विधानसभा सीट पर कुल 182547 वोट पड़े थे. यहां पर 838 लोगों ने NOTA पर बटन दबाया.

Advertisement

पढ़ें- दिल्ली हार के बाद मनोज तिवारी ने की इस्तीफे की पेशकश, BJP हाईकमान ने दिया ये जवाब

किराड़ी विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर आरजेडी उम्मीदवार मोहम्मद रियाजुद्दीन खान को मात्र 256 वोट मिले. इस बूथ पर 1071 लोगों ने NOTA पर बटन दबाया था. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 173432 वोट पड़े थे.

बुराड़ी में ध्वस्त हुई RJD-JDU

बुराड़ी विधानसभा सीट पर आरजेडी कैंडिडेट NOTA से ज्यादा वोट तो ले आया, लेकिन अपनी जमानत बचाने में सफल नहीं रहे. बुराड़ी में राजद उम्मीदवार प्रमोद त्यागी ने 2278 वोट हासिल किए. यहां पर NOTA कैंडिडेट को 1206 वोट मिले थे.

पढ़ें- Delhi Election: नतीजों के बाद कांग्रेस में ब्लेम गेम! शीला को लेकर भिड़े कांग्रेस नेता

इसी सीट पर जेडीयू उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार को 51440 वोट मिले. बुराड़ी सीट पर ही जेडीयू कैंडिडेट को दिल्ली विधानसभा चुनाव की सबसे करारी शिकस्त मिली. उन्हें आप कैंडिडेट ने 88 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement