Advertisement

दिल्ली से 'सरकार' गायब, बीजेपी चलाएगी केजरीवाल तलाशी अभियान

दिल्ली को जनता को सीसीटीवी कैमरों का इंतज़ार है, महिलाएं अपने से किए वादों को पूरा करने का इंतजार कर रहे हैं, युवाओं को दिल्ली में वाई फाई का इंतज़ार है, जो सिर्फ वादों में ही सिमटा हुआ है. इसीलिए बीजेपी अब केजरीवाल को ढूंढने के लिए निकलेगी.

विपक्ष का आरोप है कि दिल्ली सरकार को जनता की परवाह नहीं विपक्ष का आरोप है कि दिल्ली सरकार को जनता की परवाह नहीं
कपिल शर्मा/रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

दिल्ली में आजकल सरकार गायब है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में झलक 'दिखला जा' की तर्ज पर दिल्ली आते हैं, क्योंकि पंजाब और गोवा में वो आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं. आम आदमी पार्टी पंजाब में चुनाव जीतने के लिए पूरी जो़र आजमाईश कर रही है और गोवा में भी पार्टी की उम्मीदें परवान पर हैं, ऐसे में पार्टी ने इन दोनों चुनावी राज्यों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही दिल्ली के तमाम मंत्री प्रचार में जुटे हैं. जाहिर है दिल्ली में इस वक्त न तो मुख्यमंत्री हैं और न ही मंत्री. दिल्ली के छह में से चार से पांच मंत्री गोवा या पंजाब में होते हैं, ऐसे में विपक्ष सवाल उठा रहा है कि दिल्ली में जब सरकार ही गैरहाज़िर है, तो फिर कामकाज कैसे होगा.

Advertisement

बीजेपी चलाएगी केजरीवाल तलाशी अभियान

बीजेपी ने तो केजरीवाल और उनके मंत्रियों के लिए तलाशी अभियान भी चलाने का ऐलान कर दिया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के मुताबिक दिल्ली की जनता भारी बहुमत के साथ केजरीवाल को जिताने के बाद से ही उन्हें तलाश रही है. दिल्ली को जनता को सीसीटीवी कैमरों का इंतज़ार है, महिलाएं अपने से किए वादों को पूरा करने का इंतजार कर रहे हैं, युवाओं को दिल्ली में वाई फाई का इंतज़ार है, जो सिर्फ वादों में ही सिमटा हुआ है. इसीलिए बीजेपी अब केजरीवाल को ढूंढने के लिए निकलेगी. उन्हें पंजाब भी जाकर तलाशेगी, जहां के वो अब सीएम बनने के सपने देख रहे हैं और उन्हें याद दिलाएगी कि दिल्ली की जनता ने उन्हें चुना था.

नदारद AAP नेताओं का नई दुल्हन की तरह स्वागत करेगी कांग्रेस

Advertisement

दिल्ली सरकार के नदारद मंत्री और विधायकों के गोवा और पंजाब चुनाव में व्यस्त होने पर कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार को घेरा. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि जो केजरीवाल सत्ता में आने से पहले सिर्फ दिल्ली दिल्ली की रट लगाते थे, वो अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं के चलते दिल्ली को बीच मझधार में छोड़ कर पंजाब-गोवा के चुनाव प्रचार में मस्त हैं. केजरीवाल क्या, केजरीवाल के 67 में से 52 विधायक और मंत्रिमंडल सभी गायब है. वो भी तब जब दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है. कुछ दिन पहले सफाई कर्मचारी हड़ताल पर थे, परिवहन व्यवस्था बिगड़ी हुई है. ऐसे में जनता से किये गए वादों को पूरा करने के बजाय आप पार्टी चुनाव प्रचार में मस्त है और यहां जनता त्रस्त है.

दिल्ली कांग्रेस ने यह तय किया है कि जब ये 'आप' के सारे नेता 2 फरवरी को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद लौटेंगे तो इनका स्वागत कांग्रेस के ब्लॉक और डिस्ट्रिक लेवल के प्रेसिडेंट किसी नई दुल्हन की तरह करेंगे. माकन ने कहा, 'हमारे कार्यकर्ता सचिवालय के गेट पर सरसों के तेल से भरे कलश के साथ 'आप' के नदारद रहे नेताओं का स्वागत करते हुए उनसे कहेंगे कि अब यही रहो.'

Advertisement

केजरीवाल सरकार की दिल्ली वालों के प्रति गंभीरता कितनी है, इस बात का अंदाजा आप दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र से लगा सकते हैं. जिसमें खुद मुख्यमंत्री गायब थे. और जब दिल्ली में होते हैं तब भी आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त रहते हैं. विपक्ष का आरोप है कि दिल्ली की पूरी प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement