Advertisement

BSF जवान वीडियो: दिल्ली HC ने BSF से मांगी रिपोर्ट, सरकार, अर्धसैनिक बलों को नोटिस

केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि बीएसएफ जवान का वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. सरकार के मुताबिक जांच की शुरुआती रिपोर्ट आ चुकी है और अब अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है.

BSF जवान वीडियो: दिल्ली HC ने जारी किया नोटिस BSF जवान वीडियो: दिल्ली HC ने जारी किया नोटिस
अनुषा सोनी/पूनम शर्मा
  • दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

अर्धसैनिक बल के जवानों को मिल रहे खाने की क्वालिटी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में दायर हुई याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी अर्धसैनिक बलों के अलावा गृह मंत्रालय को भी नोटिस भेजा है.

केंद्र का रुख
केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि बीएसएफ जवान का वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. सरकार के मुताबिक जांच की शुरुआती रिपोर्ट आ चुकी है और अब अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है.

Advertisement

क्या है याचिका में?
ये याचिका एक पूर्व सीआरपीएफ कर्मचारी ने दायर की है. याचिकाकर्ता की मांग है कि अदालत सभी अर्धसैनिक बलों से जवानों को परोसे जाने वाले खाने पर स्टेट्स रिपोर्ट मांगे. याचिका में कहा गया है कि कोर्ट बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई ना करने का आदेश जारी करे.

याचिका में अर्धसैनिक बलों के सभी रैंक के कर्मचारियों के लिए खाने की सप्लाई और भोजन पकाने से लेकर परोसने तक के हालात साफ करने की भी मांग है. याचिकाकर्ता चाहते हैं कि बीएसएफ जवान के वीडियो पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो ताकि जवानों का मनोबल ना टूटे और सरकार जवानों को अच्छा खाना सुनिश्चित करवाने के लिए उच्च अधिकारियों से निगरानी करवाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement