Advertisement

दिल्ली में मानसून की दस्तक, मौसम रहेगा सुहाना

मौसम विभाग की माने तो अब भी दिल्ली में बीच-बीच मे धूप और उमस से जूझना पड़ सकता है. लेकिन सबसे बड़ी खुशखबरी और राहत की बात यही हैं कि मानसून दस्तक दे चुका है. बारिश के बीच दिल्ली के इंडिया गेट पर हर कोई इसका आनंद लेना चाहता है. ऐसे में वीकेंड पर यहां काफी लोगों मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.

बारिश में मेट्रो गेट पर खड़े लोग बारिश में मेट्रो गेट पर खड़े लोग
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

राजनाधी दिल्ली और एनसीआर में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद रविवार को आधिकारिक तौर पर मानसून ने दिल्ली में दस्तक दे दी है. इससे गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के ज्यादातर हिस्सो में सामान्य मानसून का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग की माने तो अब भी दिल्ली में बीच-बीच मे धूप और उमस से जूझना पड़ सकता है. लेकिन सबसे बड़ी खुशखबरी और राहत की बात यही हैं कि मानसून दस्तक दे चुका है. बारिश के बीच दिल्ली के इंडिया गेट पर हर कोई इसका आनंद लेना चाहता है. ऐसे में वीकेंड पर यहां काफी लोगों मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.

Advertisement

पिछले 24 घंटों के भीतर दिल्ली में 38 मिलीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है. राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी मानसून दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक जून में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. जून में 191.9 मिली मीटर तक बारिश हुई. यह पिछले कई सालों की तुलना में काफी अधिक है. इससे पहले 2007 में दिल्ली में 150.9 mm बारिश हुई थी. जून में औसतन बारिश 120 से 130 mm के बीच होती है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement