Advertisement

90000 करोड़ रुपए की लागत वाली दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का शिलान्यास

राजधानी दिल्ली को मुंबई के एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ने के लिए मोदी सरकार द्वारा शिलान्यास कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 90,000 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे की लंबाई 1320 किमी होगी और इसमें सिर्फ एक जगह ही टोल टैक्स देना पड़ेगा.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (फोटो-आजतक) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (फोटो-आजतक)
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

राजधानी दिल्ली को मुंबई के एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ने के लिए मोदी सरकार द्वारा शिलान्यास कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 90,000 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे की लंबाई 1320 किमी होगी और इसमें सिर्फ एक जगह ही टोल टैक्स देना पड़ेगा. सरकार के मुताबिक दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ साथ द्वारका एक्सप्रेसवे को बनाने का भी काम जल्द ही शुरू किया जाएगा. सरकार ने इसका भी शिलान्यास कर दिया है. 29 किमी लंबे एक्सप्रेस वे की कुल लागत 90,000 करोड़ रुपए आंकी गई है.

Advertisement

सड़क परिवहन के इन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए मोदी सरकार के दिग्गज मंत्री शामिल हुए. राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजुद थे. इस कार्यक्रम में सांसद रमेश बिधूड़ी सांसद प्रवेश वर्मा और सांसद मनोज तिवारी के साथ-साथ बीजेपी के कई नेता शामिल हुए.

इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जयपुर रिंग रोड जनता को समर्पित किया. 1217 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले जयपुर रिंग रोड से बाहर से आने वाले ट्रैफिक का लोड कम पडे़गा. सरकार को उम्मीद है कि 57 किमी लंबी इस रोड से एनएच 11, एनएच 8, एनएच 12, और स्टेट हाईवे 12 से सफर करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. इस मौके पर गडकरी ने कहा कि इससे जयपुर में ट्रैफिक में राहत तो मिलेगी ही साथ ही साथ प्रदूषण में भारी कमी आएगी.

Advertisement

द्वारका एक्सप्रेसवे को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले वह खुद द्वारका में रहते थे. तब उन्हें इसकी जरूरत महसूस हो रही थी. उन्होंने कहा, द्वारका से गुरुग्राम के बीच एक्सप्रेस हाइवे लोगों को सहूलियत देगा. जब यह काम पूरा होगा तो दिल्ली के लोगों को आसानी होगी और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे इलाके को प्रगति देगा.

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली, मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग दुनियां का पहला एक्सेस कंट्रोल राजमार्ग होगा जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में गिना जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली और हरियाणा की समस्या को द्वारका एक्सप्रेस हाईवे दूर करेगा. हरियाणा और दिल्ली सरकार ने इसमें सहयोग दिया है.

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले 5 सालों में सड़क परिवहन में 15,00,000 करोड़ रुपए के कामों को आगे बढ़ाया है. उन्होंने बताया दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, आने वाले मई महीने में पूरा हो जाएगा. गडकरी ने कहा, सड़क परिवहन के लिए प्रोजेक्ट राजधानी दिल्ली और हरियाणा के लोगों की किस्मत को बदल देगा.

इस मौके पर केंद्रीय वित्त मन्त्री अरुण जेटली ने कहा कि यह राजमार्ग जहां- जहां से गुजरेगा वहां के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा. उनके मुताबिक दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे इकोनॉमी को बढ़ायेगा. जेटली ने कहा हमारी सरकार की पूरी कोशिश रही है कि वह किस तरीके से लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठा सके.

Advertisement

इस मौके पर विदेश मंत्री  सुषमा स्वराज ने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में सड़कों का काम तेजी से हुआ. अटल जी की सरकार जाने के बाद इस काम में काफी धीमा पन आ गया. लेकिन जब मोदी जी की सरकार आयी तो एक बार फिर इसमें तेजी आई  सुषमा स्वराज ने कहा गडकरी को महाराष्ट्र में रोडकरी कहते हैं. इसीलिये उनको यह जिम्मेदारी दी गई उन्होंने अपना काम बखुबी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement