Advertisement

दिल्ली-NCR में बारिश के साथ बढ़ी ठंड, जहरीली हवा से मिली राहत

पिछले 10 दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर को शुक्रवार देर रात बारिश के बाद बड़ी राहत मिली. देर रात बूंदाबांदी के बाद कुछ देर के लिए बारिश हुई, जिससे ठंड भी बढ़ गई है. सुबह तेज हवा चलने से मौसम काफी सर्द हो गया. हाल ही में कश्मीर में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

पिछले 10 दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर को शुक्रवार देर रात बारिश के बाद बड़ी राहत मिली. देर रात बूंदाबांदी के बाद कुछ देर के लिए बारिश हुई, जिससे ठंड भी बढ़ गई है. सुबह तेज हवा चलने से मौसम काफी सर्द हो गया. हाल ही में कश्मीर में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी.

मौसम ने बदली करवट

Advertisement

कश्मीर में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है.  दिल्ली में शुक्रवार देर रात हुई बारिश के साथ ही इसका आगाज हो गया. दो दिन पहले ही मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी. इससे दिल्ली की जहरीली हवा में भी सुधार की उम्मीद जताई गई थी. 12 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने के बाद यह खतरे के स्तर को पार कर गया था. हवा की गुणवत्ता को खराब करने वाले पीएम 10 का स्तर 392 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम 2.5 कल 262 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के स्तर तक पहुंच गया था.

कई देशों के राजदूत प्रदूषण के डर कर दिल्ली छोड़ गए

दिल्ली के प्रदूषण से करीब 150 देशों के राजदूत भी डर गए हैं. भारत के राजदूतों की संस्था डीन ऑफ डिप्लोमेटिक कॉर्प के अध्यक्ष फ्रैंक हैंस ने विदेश मंत्रालय में प्रदूषण के मुद्दे पर भारत सरकार से अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि 150 के करीब देशों के राजदूत उनसे दिल्ली के प्रदूषण पर चिंता जाहिर कर चुके हैं, इसी बाबत वो विदेश मंत्रालय में इस बात को रख रहे हैं. प्रदूषण से डरकर कोस्टारिका के राजदूत बुधवार को ही भारत छोड़कर चले गए, जबकि दूसरे कई राजदूत के परिवार वाले बेंगलुरु या जयपुर जैसे शहरों में थोड़े दिन रहने के लिए चले गए हैं.

Advertisement

कश्मीर में बर्फबारी का असर

उत्तर कश्मीर में गुलमर्ग के साथ-साथ लेह और करगिल में रात का न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा. गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान -5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बर्फबारी के कारण रोहतांग पहाड़ों के संकरे रास्ते और ऊपर से हिमपात देखने में जितना खूबसूरत लग रहा है, ये उससे कहीं ज्यादा खतरनाक है. रोहतांग में हुई बर्फबारी ने रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालना शुरू कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement