Advertisement

दिल्ली में 2018 से ही लागू होंगे BS-VI नियम, बढ़ते प्रदूषण के चलते सरकार ने लिया फैसला

दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. इससे निपटने को दिल्ली में अगले साल अप्रैल से ही ईंधन के लिए BS-VI के नियम लागू होंगे. मंत्रालय ने अप्रैल, 2018 से ही बीएस-4  की जगह बीएस-6 के नॉर्म्स  को लागू करने का निर्णय लिया है. पहले इन नॉर्म्स को 2020 से लागू करने की योजना थी.

बीएस-6 बीएस-6
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. इससे निपटने को दिल्ली में अगले साल अप्रैल से ही ईंधन के लिए BS-VI के नियम लागू होंगे. मंत्रालय ने अप्रैल, 2018 से ही बीएस-4 की जगह बीएस-6 के नॉर्म्स  को लागू करने का निर्णय लिया है. पहले इन नॉर्म्स को 2020 से लागू करने की योजना थी.

Advertisement

बढ़ते प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर की वजह से यहां रहने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भी इसको लेकर कई बार चिंता जता चुका है. सिर्फ दिल्ली ही नहीं, इसके आसपास के इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वजह पेट्रोलियम मंत्रालय ने बीएस-6 नॉर्म्स को 2020 की जगह अगले साल ही लागू करने का फैसला लिया है.

6 महीनों का मिलेगा समय

मंत्रालय के नये निर्देशों के मुताबिक दिल्ली के पास बीएस-4 नॉर्म्स से बीएस-6 पर श‍िफ्ट होने के लिए सिर्फ 6 महीने का वक्त है. पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली और उससे सटे इलाकों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

Advertisement

ये भी दिया सुझाव

तेल कंपनियों को 2019 से दिल्ली एनसीआर में बीएस-6 ऑटो फ्यूल की बिक्री करने पर भी विचार करने को कहा गया है. पेट्रोलियम मंत्रालय ने 2020 की जगह 2018 में बीएस-6 नॉर्म्स लागू करने को लेकर सभी हिस्सेदारों से बात करने के बाद ही यह फैसला लिया है.

फिलहाल यह फैसला सिर्फ पेट्रोल और डीजल के लिए किया गया है. BS 6 की गाड़ियों के लिए 2020 की जो समय सीमा तय की गई है फिलहाल उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. कहने का मतलब यह हुआ कि अगले साल से दिल्ली में गाड़ियां तो बीएस-4 की होंगी लेकिन पेट्रोल और डीजल BS 6 लेवल का मिलेगा.

क्या है BS-6

BS-6 का मतलब है भारत स्टेज 6. गाड़ियां कितना प्रदूषण फैलाती हैं इसको  नापने के लिए भारत स्टेज नाम का स्केल बनाया गया है. फिलहाल देश में भारत स्टेज 4 की गाड़ियां चल रही हैं. पहले सरकार का कार्यक्रम 2018 से भारत स्टेज 5 गाड़ियां और तेल लागू करने का था. लेकिन सरकार ने बाद में फैसला किया कि भारत स्टेज 5 के बजाय सरकार 2020 में सीधा भारत स्टेज 6 लागू करेगी.

भारत स्टेज 6 की गाड़ियां बेहद कम प्रदूषण करती हैं और दुनिया के बेहतरीन देशों में  लागू प्रदूषण के नियमों की बराबरी करती हैं. अब दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने पेट्रोल डीजल में तो भारत स्टेज 6 लागू करने की समय सीमा को 2 साल पहले कर दिया है लेकिन गाड़ियों में BS-6 लागू होने की समय सीमा अभी भी 2020 ही है.

Advertisement

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत स्टेज 4 की गाड़ियों में अगर भारत स्टेज 6 का तेल डाला जाएगा तो प्रदूषण कम करने में पूरा फायदा तो नहीं मिलेगा लेकिन अभी के मुकाबले स्थिति बेहतर जरुर हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement